Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*करीब 25 साल से भसनेर से देवली जाने के लिये पुल की मांग कर रहे ग्रामीण

 

*सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट*

 

एंकर – खरगोन जिले के भसनेर गांव के ग्रामीणो को जान जोखिम में डालकर खेती किसानी के लिये नदी को पार करना पढता। करीब 25 साल से भसनेर से देवली जाने के लिये पुल की मांग कर रहे ग्रामीण 4 महिने तक जान में जोखिम डालकर बैलगाडी के सहारे नदी पार करते है। खास बात ये है की भसनेर के ग्रामीणो की खेती नदी के पार देवली गांव में है। ग्रामीणो के जानवार भी नदी तैरकर ही पार करते है। हर चुनाव में पुल मुद्दा होता है लेकिन करीब 3 हजार की आबादी वाले गांव भसनेर को मूलभूत सुविधा नही मिल पा रही है। नेता आते है वोट लेकर वापस नही लौटते है। एक रिपोर्ट

 

Vo 1 – खरगोन जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर भसनेर गांव से देवली गांव जाने के लिये लोगो को जान हथेली पर रखकर जाना पढता है। करीब 25 साल से पुल की मांग आज तक पूरी नही हुई है। खेती किसानी वाले ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणो का कहना है चुनाव के समय नेता आते वोट लेकर वापस नही लौटते।

 

 

 

Vo2 – भसनेर गांव के ग्रामीणों की खेती पास के देवली गांव से लगी हुई है। खेती किसानी के लिये नदी को पार करना किसान और ग्रामीणो की मजबूरी है। लेकिन पुल नही होने से बारिश के चार माह जीवन खतरे में डालकर लोगो को नदी पार करना मजबूरी है। ग्रामीणो का मानना है की खेती नही करेगे तो खायेगे पीयेगे क्या ? किसान को खेती करने के लिये नदी को पार करना पढता है। कई साल से पुल की मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनने वाला नही है। जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पढता है।

 

 

 

Vo 3 गांव के विकास के दावे किये जाते है लेकिन हकीगत ये है की लोगो को अपनी खेती करने के लिये जान जोखिम में डालकर नदी पार करना उनकी मजबूरी बना हुआ है। लगातार मांग के बाद कोई सुध नही ले रहा है।

Related posts

जिले की नगर पालिका बड़वानी, सेंधवा एवं नगर परिषद अंजड, राजपुर, पलसूद, पानसेमल एवं खेतिया में निर्वाचित पार्षदो के प्रथम सम्मेलन के दौरान हुआ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन

Ravi Sahu

रायसेन दुर्ग पर बने भोलेनाथ मंदिर के द्वार खुलना चाहिए कथावाचक देवेंद्र भार्गव सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडी श्री राम महायज्ञ का समापन

Ravi Sahu

मंत्रियो की महानता,गौ शाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री

Ravi Sahu

MP Government Job 2022: यहां 44 पदों पर निकली है भर्ती, 42000 तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता

Ravi Sahu

राजपुर थाना क्षेत्र की भागसूर चौकी में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत,पुलिस थाना राजपुर में मर्ग कायम कर की जा रही जांच

Ravi Sahu

वर्षों पुराने जर्जर स्कूल में संचालित हो रही है आंगनवाड़ी

Ravi Sahu

Leave a Comment