Sudarshan Today
khargon

बड़वाह पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करने वालो के खिलाफ की कार्रवाई

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन / आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए खरगोंन जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना बड़वाह पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। चोरल नदी के किनारे जंगल में कड़ियाकुण्ड रोड़ के पास मिथुन वास्कले नाम का व्यक्ति अवैध कच्ची शराब की भट्टी चलाकर शराब बना रहा है एवं कच्ची शराब बेचने के लिये भी रखी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर आड़ में छुपकर देखा तो चोरल नदी के किनारे जंगल में कड़ियाकुँड रोड़ के पास धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। पास पहुंचने पर एक व्यक्ति भट्टी के पास आग जलाते हुवे दिखा और भट्टी के समीप ही प्लास्टिक के ड्रम एवं सफेद रंग की कैने रखी हुई दिखी। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा , पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मिथुन उर्फ नितु पिता सजन वास्कले जाति मानकर निवासी जयंती माता रोड़ बड़वाह का होना बताया। मौके पर कच्ची महुआ शराब 240 लीटर, 500 लीटर लाहान व शराब बनाने की सामग्री पाई जाने पर पकड़े गए व्यक्ति से शराब निर्माण करने व शराब रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज/लाइसेंस का पूछने पर कोई वैध दस्तावेज/लाइसेंस नहीं होना बताया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी मिथुन वास्कले के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 240 लीटर कीमत लगभग 48,000/- रुपये व अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने की सामग्री को जप्त किया गया व मौके पर 500 लीटर लाहान कीमत लगभग 15,000/- रुपये मौके पर नष्ट किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं। उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा की गई।

Related posts

खरगोन कलेक्टर द्वारा की गई जनसुनवाई हुई सार्थक एसडीएम ने सुनवाई के बाद शासकीय भूमि से हटाए अवैध अतिक्रमण

Ravi Sahu

झिरनिय,ब्लॉक,केग्राम,तितरानिया एमपी महाराष्ट्र रोड पर अचानक एक्सीडेंट बोलेरो मोटरसाइकिल की भिड़ंत जनपद उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने घायल लोगों की मदद

Ravi Sahu

*माता के विसर्जन पर नम आँखों से भक्तों ने दी विदाई*

Ravi Sahu

4844 लाख की लागत से बनी पीएम सड़कों का मुख्यंमत्री करेंगे लोकार्पण

Ravi Sahu

पात्र व्यक्ति वंचित न रहे और न कोई गरीब रहे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य- विधायक श्री पाटीदार

Ravi Sahu

खरगोन मुख्यालय, मे मवेशियों और पशुओं को खुला छोड़ने पर नपा कर सकती है एक हजार रुपये तक जुर्माना

Ravi Sahu

Leave a Comment