Sudarshan Today
sarangpur

पड़ना मे शादी समारोह से लौट रहे पिता पुत्र,की अज्ञात वाहन कि टक्कर से हुई मौत,

सारंगपुर/सुदर्शन टुडे(गोपाल राठौर)

ग्राम पड़ाना कस्बे से शादी समारोह मे शामिल होकर वापस सारंगपुर लौट रहे बाईक सवार पिता पुत्र कि रविवार सोमवार कि दरम्यानी रात 10 बजे नगर सारंगपुर के एबी रोड पर भावना होटल के निकट दुर्घटना में मौत हो गयी। सारंगपुर के वार्ड एक खारिया मोहल्ला निवासी केदार पिता तुसलीराम पुष्पद (50), और उनके बेटे
दीपक पुष्पद (25) सारंगपुर से 14 किलोमीटर दूर ग्राम पड़ाना कस्बे में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाईक से गए थे. रविवार सोमवार की दरमियानी रात 10 बजे के करीब पड़ाना से वापस लौटते समय एबी रोड पर भावना होटल के निकट विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही सफ़ेद रंग कि अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाईक चालक पुत्र दीपक कि मौके पर ही मौत हो गयी। और पिता केदार पुष्पद को इंदौर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जिससे फूल माली समाज में दुख की लहर दौड़ गई इतना ही नहीं सारंगपुर की सब्जी मंडी एसोसिएशन के द्वारा खबर लगने के बाद एक दिन के लिए मंडी भी बंद रखी गईपुलिस ने गंभीर घायल और मृत पुत्र को अस्पताल पहुंचायाघटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल पुष्पद और मृतक पुत्र को अस्पताल पहुँचाया जहां से ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया. लेकिन एम्बुलेंस में इंदौर ले जाते समय उनकी भी मौत हो गयी।
दोनों कि मौत कि घटना से सोमवार सुबह सारंगपुर शहर में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौपेघर से एक साथ उठी पिता पुत्र की अर्थी

सारंगपुर के वार्ड क्रमांक दोनों निवास करने वाले पिता पुत्र की दो रतियां एक साथ जब घर से निकली तो हर किसी की आंखें नम दिखाई दे रही थी जिनकी अंतिम संस्कार दोपहर को स्थानीय कपिलेश्वर मुक्तधाम पर किया गया जहा पर बड़े बेटे बलराम और छोटे बेटे अर्जुन के द्वारा पिता केदार पुष्पद को मुख अग्नि दी गई वही दीपक को छोटे भाई अर्जुन व भाई के बेटे के द्वारा मुख अग्नि दी गई
जिनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। दोनों पिता पुत्र की शव यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के द्वारा 2 मिनट का मंद रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बताया जाता है कि मृतक दीपक का एक साथ माह का बेटा भी हे

Related posts

फूलमाली समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की 133 वी पुण्यतिथि मनाई

Ravi Sahu

राज्य मंत्री टेटवाल पर्ची वितरण कार्य में हुए शामिल नगर के वार्ड क्रमांक 18 जयनगर में राज्य मंत्री टेटवाल ने घर-घर जाकर की पर्ची वितरण कर मतदाताओं से मतदान करने की की अपील

Ravi Sahu

24 कुंडी गायत्री जी की आज होगी पूर्णाहुति

Ravi Sahu

विकासखंड में 4229 नव साक्षर 17 मार्च को देंगे परीक्षा जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी गुप्ता

Ravi Sahu

लोधा लववंशी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री कपिलेश्वर तीर्थ धाम सारंगपुर मे 25 अप्रैल 2024 को

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज के कैलाश सोनी बने वरिष्ठ अध्यक्ष साथ ही युवा अध्यक्ष बने गुंजन सोनी

Ravi Sahu

Leave a Comment