Sudarshan Today
sarangpur

राज्य मंत्री टेटवाल पर्ची वितरण कार्य में हुए शामिल नगर के वार्ड क्रमांक 18 जयनगर में राज्य मंत्री टेटवाल ने घर-घर जाकर की पर्ची वितरण कर मतदाताओं से मतदान करने की की अपील

सारंगपुर/ सुदर्शन टुडे (गोपाल राठौर)

नगर के वार्ड क्रमांक 18 जयनगर में गुरुवार को मध्य प्रदेश शासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल वार्ड क्रमांक 18 बूथ क्रमांक 105 में महाजनसंपर्क अभियान के पर्ची वितरण अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को पर्ची वितरण की गई ।साथ ही मतदाताओं को मतदान हेतु पर्ची बांटी और मतदान की अपील की। लोकसभा चुनाव के लिए 05 मई रविवार को प्रचार थम जाएगा। प्रचार के अंतिम चरण में अब राजनीतिक दल वोटरों को साधने पूरा जोर लगा रहे हैं। भाजपा का मतदाताओं को पर्ची वितरण का कार्यक्रम में चल रहा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गोतम टेटवाल ने कहा कि आज से अपने मतदाता भाई बहनों के बीच पर्ची बांटने का प्रारंभ किया है। इस दौरान श्री टेटवाल ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि ऐसे लोगो को वोट न दे जिन्होंने राम का विरोध किया और राम जी के निमंत्रण को ठुकराया हमे रामभक्तो को वोट करना हे पर्ची से मतदाता को जानकारी मिल जाती है। हम केवल पर्ची ने हम संपर्क करके यह आग्रह जरूर कर रहे है कि वोट जरूर डालें और मध्य प्रदेश क समृद्धि और विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करें राज्यमंत्री टेटवाल ने कहा कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष निलेश वर्मा,,महामंत्री रमेश लववंशी,पार्षद भानु लववंशी,सुनील बागवान, गोपाल वेद,संजय विजयवर्गीय,कमल राठौर,विनोद लववंशी,राजेश लववंशी,केशर सिंह लववंशी,देवी सिंह लववंशी,हरी सिंह लववंशी,अशोक सोनी,मोहन सेन,गोकुल लववंशी राधा नगर,सूरज सिंह लववंशी निहाल सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

पडाना के प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री से की भेंट

Ravi Sahu

21 अप्रैल को मानेगा महावीर जन्मोत्सव

Ravi Sahu

पेंशनर एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न।

Ravi Sahu

कंबल वितरण अभियान का हुआ समापन

Ravi Sahu

प्रत्येक लोक सेवक पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एसडीम

Ravi Sahu

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया

Ravi Sahu

Leave a Comment