Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शांति समिति की बैठक में रूट को लेकर हुआ था विचार विमर्श जिसमे मुस्लिम भाइयों ने दिया समझदारी का परिचय

राजपुर-: आगामी तीनों तेवार अक्षय तृतीया परशुराम जयंती ईद जैसे त्यौहार एक साथ आने से विगत दिनों शांति समिति की बैठक रखी गई थी जिसमें हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों का एवं प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित हुए थे जिसमें रूट को लेकर विचार-विमर्श किया था इसको लेकर बाद में अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष बैठक रखी गई जिसमें रूट में बदलाव किया गया वहीं थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि रूप के संबंध में किसे आया था कि जो ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमें मुस्लिम भाई है वह किस रूप से आएंगे जिसमें मुस्लिम समाज के सदर एवं बुद्धिजीवी वर्गों के लोगों से चर्चा की गई जिसमें चर्चा के दौरान उन्होंने खुद ने ही अपनी सहमति जाहिर की वही अनुविभागीय अधिकारी वीरसिंह चौहान ने बात रखी थी वही एस डी ओ पी पदमसिंह बघेल थाना प्रभारी राजेश यादव जो भी बात थी उन्होंने माना है वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सदर एवं मुस्लिम वर्ग के भाइयों ने समझदारी का परिचय देते हुए रूट को बदलाव किया है जिसमें मस्जिद पखालिया से ईदगाह तक जाने का रूट में बदलाव कर तय किया है।

Related posts

सरपंच पति और पुत्र की दबंगई’’उप सरपंच और सचिव ने कलेक्टर से लेकर एसपी और थाने में दर्ज कराई शिकायत’

Ravi Sahu

प्रत्येक मतदान केंद्र पर 370 मत की बृद्वि करना व घरो पर मामा का घर का स्लोगन भी लिखना है- राकेश शर्मा

Ravi Sahu

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर 310 फलदार वृक्षों का किया वृक्षारोपण।

Ravi Sahu

डिंडोरी जिले के आईटी सोशल के पदाधिकारी प्रशिक्षण में हुए सम्मिलित

Ravi Sahu

बड़नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय किसान नील गायों को लेकर काफी परेशान है

Ravi Sahu

योजना का लाभ देने हितग्राहियों से कर रहा था अवैध वसूली

Ravi Sahu

Leave a Comment