Sudarshan Today
sagarमध्य प्रदेश

जनपत सीईओ आखिर सरकार को आर्थिक चूना लगाने वाले दुकानदारो को बचा क्यों रहे हैं

सागर – सरकार को सोची समझी साजिश के तहत रेता एवं गिट्टी के नाम पर अरबो रुपए का आर्थिक चूना लगाया जा रहा हो और जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारी जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रहे हो कार्यवाही की बात करो तो जनपत पंचायत सीईओ जिला सीईओ का कहते हैं कि हमारे पास अधिकार नही है कार्यवाही करने का जिला सीईओ पीसी शर्मा से बात करो तो कहते हैं कलेक्टर सहाब से बात करते हैं

सागर जनपत पंचायत सीईओ बच रहे हैं कार्यवाही करने से

रेता एवं गिट्टी के माफिया करोडो अरबो रुपए के फर्जी बिल लगाकर सरकारी भुगतान ले रहे हैं जिस की सबूत सहित शिकायत करने के बाद सागर की 3 फर्जी फर्मो के दुकानदार मेसर्स दिब्या इन्टप्राइजेज मकरोनिया, मेसर्स आराध्या ट्रेडर्स नई गल्ला मण्डी के पीछे बायपास रोड सागर, ठाकुर ट्रेडर्स ग्राम हफसिली सागर, के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सागर क्रमांक/ज.पं./2023-24/15 दिनांक 08.01.2024 को नोटिस जारी कर 3 बर्षो में किन किन पंचायतो को कितनी मात्रा में उपरोक्तानुसार सामग्री विक्रय किया गया है 3 बर्षो में कितनी कितनी रायल्टी कब कब सरकार के खाते में जमा की बिगत 3 बर्षो का अभिलेख सूचीबद्ध कार्यालय में प्रस्तुत करे एवं संबधित फर्म का पंजीयन 7 दिवस में उपस्थित हो लेकिन नियत समय पर न आने पर 14.03.2024 को फिर से सागर जनपत पंचायत से दूसरा नोटिस जारी किया गया लेकिन दुकानदार है कि किसी भी तरह के अदेश को कचरे में फेक रहे हैं

रेता एवं गिट्टी माफियाओ दुकानदारो को नहीं है किसी का डर

शिकायत कर्ता 4 सालो से बहुत सी लिखित शिकायत फर्जी सबूतो के साथ सागर कलेक्टर दीपक आर्य जिला सीईओ पीसी शर्मा खुरई सीईओ मीना कश्यप बीना सीईओ सारग सीईओ वर्मा आदी सभी से कर चुका है लेकिन आखिर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता है क्या राजनेतिक दबाव है या सुविधा शुल्क का मोह है रेता एवं गिट्टी के फर्जी बिल लगाकर रेता एवं गिट्टी माफियाओ दुकानदार सरकार को आर्थिक चूना लगा रहे हैं और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं

Related posts

बस ड्राइवरों और संचालकों की बैठक आयोजित कर दिये निर्देश

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत तरावटा एवं सिलावटी में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

पौधारोपण कर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का जन्मदिन 

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान अंतर्गत लाड़ली_लक्ष्मी_योजना का जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

भाजपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलाया टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला 

Ravi Sahu

लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को मिला सम्मान, शिक्षा की राह हुई आसान- जिला पंचायत अध्यक्ष रायसेन में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं एवं अभिभावकों के जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न जिले में अब तक 78500 से अधिक बालिकाओं को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ

Ravi Sahu

Leave a Comment