Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

किल्लौद में आस्था और उल्लास के साथ गणगौर पर्व की धुम, धाम 

तोमर माताजी परिवार द्वारा गणगौर मंडलियों का पुष्प वर्षा से स्वागत,

 माता काली, भोलेनाथ, धनियर राजा, रानू बाई की आकर्षक झांकी, माताजी परिवार व धर्म प्रेमियों ने राशि भेंटकर मंडलों का उत्साहवर्धन किया

शंकर सिंह सोलंकी

==किल्लौद ब्लॉक मुख्यालय किल्लौद में नव दिवसीय गणगौर उत्सव बड़े ही धूमधाम उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, हजारों की तादाद में श्रद्धालु कार्यक्रम देखने पहुंच रहे हैं, माता को पावनी बुलाने वाले आयोजन श्री भवरसिंहजी तोमर ने बताया कि परिवार सदस्यों द्वारा उत्सव में 9 दिनों तक बिना जूते चप्पल पहनकर नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं, साथ ही किल्लौद क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण माता बहनें भाइयों दर्शक श्रद्धालुओं का सेवाभाव शांत मृदु भाषा के साथ दर्शकों का हाथ जोड़कर स्वागत अभिनंदन कर रहे हैं, माताजी परिवार द्वारा माता बहनों, भाइयों मंडलियों, की बैठने की व्यवस्था, भोजन प्रसादी, चाय स्टॉल, पीने का पानी ,वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग पंडाल बनाकर उचित व्यवस्थित व्यवस्था की गई हैं, सभी जगह अलग-अलग सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई है, एवं आसपास जिलों से कार्यक्रम में पहुंच रही गणगौर मंडलियों का परिवार द्वारा पुष्पवर्षा, पुष्पहार पहनाकर स्वागत सम्मान किया जा रहा, दिन में प्रतिदिन महिला मंडल पाती खेलने खेत की अमराई आम के पेड़ के नीचे विभिन्न प्रकार के स्वांग, झालरे देने पहुंच रही है, और शाम होते ही परिवार सहित पंडालों झालरे दे रहीं हैं, रात में दूर-दूर से आए गांव के गणगौर मंडलों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकी के साथ भजनों पर नृत्य कर प्रस्तुति दी जा रही है वहीं शनिवार पंचम रात्रि किल्लौद में संत सिंगाजी गणगौर मंडल अंबाखाल, श्री ठाकुर बाबा गणगौर मंडल टिमरनी, मां नर्मदा गणगौर मंडल करुंध माफी करुणा धाम, राजरानी गणगौर मंडल चारूवा, गणगौर मंडल मातापुर आदि के द्वारा अलग-अलग भजनों की प्रस्तुति दी गई , श्री ठाकुर बाबा गणगौर मंडल टिमरनी द्वारा बड़ी ही मनमोहक आकर्षक देखने को मिली, माता महाकाली भूत प्रेत की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई, मां काली की आरती एवं धनिया राजा रथ के साथ अन्य भजन पर प्रस्तुति दी गई, भजन सुन श्रोतागण माता की भक्ति में डूब गए और माता के जयकारे लगाने लगे, मौजूद तोमर माताजी परिवार एवं धर्म प्रेमियों ने पुरस्कार राशि भेटकर मंडल के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

Related posts

सदस्यता अभियान को गति देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव- श्री परिहार

asmitakushwaha

*ग्राम रूनिजा में हिंदू संगठनों ने बाजार बंद करवा कर किया चक्का जाम, घण्टो तक बंद रहा आवागमन* 

Ravi Sahu

तीन दिन में ही भोले के भक्तों ने बना दिए 21 हजार से अधिक पार्थिव शिवलिंग हिउस के आयोजन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, लगातार चल रहे पूजन अभिषेक जनकल्याण के संकल्प के साथ भक्तों ने बनाये पार्थिव शिवलिंग

Ravi Sahu

सुरेंद्र पटेल करेंगे पहली बार मत का प्रयोग, मतदाताओं से की अपील

Ravi Sahu

आपातकाल दिवस को भारतीय जनता पार्टी मंडल लटेरी ने आज रविवार को लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर काला दिवस के रूप में मनाया। 

Ravi Sahu

MP Board: 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें डाउनलोड, जानें मेरिट लिस्ट- मार्कशीट पर अपडेट

Ravi Sahu

Leave a Comment