Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कलेक्टर श्री सिंह ने ली पेयजल समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक

 

सुदर्शन टुडे/ शंकर सिंह सोलंकी

कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने सोमवार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेयजल समस्या के संबंध में बैठक आयोजित की। इस दौरान पीएचई विभाग द्वारा हर घर नल जल योजना के अंतर्गत कार्य की प्रगति की ग्रामवार समीक्षा करते हुए जिन ग्राम पंचायतों में पेयजल की समस्या है वहां पर पेयजल क्या व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये की गांव में जाकर ग्रामीणों से चर्चा कर समस्या का समाधान करें। पेयजल समस्या ग्रस्त ग्रामों में सभी जनपद सीईओ को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी पेयजल समस्या हो उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में मोटर खराब हो गई, वॉल्व खराब हो गया, या कहीं लिकेज हो गया उनका 24 घंटे में निराकरण करना सुनिश्चित करें एवं इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में पेयजल समस्या से संबंधित लंबित शिकायतो की समीक्षा भी की, और निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम लखनपुरी बंदी में संचालित चबूतरा निर्माण एवं रोड के कार्यों को 7 दिन के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पेयजल समस्याओं के संबंध में जिन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बैठक में उन्होंने बताया कि जिन ग्रामों में पूर्व से पेयजल संबंधित समस्या ग्रीष्मकाल में आती है या भूजल का स्तर गिरता रहा है वहां पहले से सतर्कता से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।

 

Related posts

लंपी वायरस को देखते हुए बनाये औषधी के लड्ड़ू

Ravi Sahu

नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 447 प्रकरणों का निराकरण हुआ

Ravi Sahu

गुना के ग्राम पंचायत हिलगना एवं बिलोनिया में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

किसान आत्मनिर्भर हो तो ,होगा देश का विकास

asmitakushwaha

फरवरी माह से ही पड़ रही हैं पानी की गंभीर समस्या, टैंकर से पानी लाकर ग्रामीण कर रहे हैं गुजारा

asmitakushwaha

डिंडौरी | साधु की हत्या कर नाले में दफ़नाया, संदेहियों की निशानदेही पर दफन शव बरामद– घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं – कोतवाली पुलिस ने संदेहियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment