Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता, पारदर्शिता और निष्ठा पूवर्क करें,

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो

लोकसभा निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भूमिका अति महत्वपूर्ण- कलेक्टर

सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया में सेक्टर मजिस्ट्रेटो की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट लोकसभा निर्वाचन में अपनी अहम भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता, पारदर्शिता और निष्ठापूर्वक करें। कलेक्टर ने कहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण लेकर मतदान की पूरी प्रक्रिया को ठीक से समझ व जान लें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटो के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें एवं मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, टेंट, पीने का पानी, पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं मतदाता सुविधा केन्द्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र तक के पंहुच मार्ग का भी निरीक्षण कर लें एवं पहुंच मार्ग को सुगम बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे उस मतदान केन्द्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट कैमरे लगाते समय उपस्थित रहेंगे एवं इस प्रकार कैमरे को लगवाएं जिससे मतदान की प्रक्रिया दिखाई दे एवं बूथ की गोपनीयता भी बनी रहे। उन्होनें कहा कि ईवीएम मशीन को किसी प्रायवेट जगह, गाड़ी या घर में न रखें, ईवीएम मशीन के लिए जिस वाहन को दिया जाये उसी वाहन में ईवीएम मशीन को रखें।

प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, संयुक्त कलेक्टर अमृता गर्ग, निर्वाचन सुपरवाईजर संजय खरे, सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Related posts

*शिक्षक संवर्ग की पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी -भरत पटेल

Ravi Sahu

सांची में विदिशा भोपाल मार्ग पर शराब से भरा ट्रक पलटा

Ravi Sahu

ग्राम कुलाला के किसान पहुंचे विद्युत मंडल कार्यालय,,,,,

Ravi Sahu

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने किया नगर परिषद छपारा का दौरा

Ravi Sahu

जिले में विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हेतु चलाया जा रहा है अभियान

Ravi Sahu

मिलेट मेला एवं प्रदर्शनी 6 मार्च को होगी आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment