Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना गुलगंज पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैलाने एवं शांति भंग करने पर तीन आदतन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कृष्णकांत पाण्डेय (सुदर्शन टुडे
छतरपुर )

पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा आगामी निर्वाचन एवं पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में दहशत फैलाने एवं शांति भंग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र सख्त वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज थाना गुलगंज पुलिस ने आयुध अधिनियम के प्रथक प्रथक प्रकरण के दो आरोपियों व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
थाना गुलगंज पुलिस को देहात भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई की कस्बा गुलगंज का दीपचंद उर्फ मुटई हाथ में छुरा लिए क्षेत्र में दहशत फैला रहा है। सूचना मिलते ही मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर थाना गुलगंज पुलिस टीम ने आरोपी दीपचंद उर्फ मुटइ जो अवैध धारदार हथियार छुरा लिए घूम रहा था, रोककर छुरा जप्त करते हुवे आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना गुलगंज में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी तरह रोड पेट्रोलिंग के दौरान डिकोली तिगड्डा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, संदेह के आधार पर रोका गया। हाथ में अवैध धारदार हथियार छुरा लिए हुआ था, अवैध धारदार हथियार जप्त कर आरोपी शोभाराम उम्र 35 साल निवासी गुलगंज को अभिरक्षा में लेकर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
साथ ही कस्बा गुलगंज में राहगीरों को परेशान कर रहे, उत्पात मचा रहे शांति व्यवस्था भंग कर रहे आरोपी राकेश उर्फ रेशू उम्र 26 साल के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त तीनों आरोपियों में से क्रमानुसार आरोपी दीपचंद उर्फ मुटई उम्र 25 वर्ष पर मारपीट, जुआ एक्ट व आर्म्स एक्ट के पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध हैं, तथा आरोपी शोभाराम उम्र 35 वर्ष निवासी गुलगंज पर जुआ एक्ट एवं आयुध अधिनियम पर अपराध पंजीबद्ध है। इसी तरह शांति भंग कर रहे आरोपी राकेश उर्फ रेशू उम्र 26 वर्ष निवासी गुलगंज पर भी लड़ाई झगड़ा करने के अपराध पंजीबद्ध हैं। उक्त तीनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त पृथक पृथक कार्यवाही में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा , प्रआर. कैलाश राजपूत ,प्रआऱ. सुनील , प्रआर. राजाराम , आर. भरत कुमार बेदी , आर. सतीष , आर. कृष्ण प्रताप सिंह , आर. कैलाश , म.आर. मोहनी ,आर. शीलेंन्द्र , म.आर. शुभि, व चालक आर. चरण यादब की भूमिका रही।

Related posts

नशा मुक्त समाज बनाने में महरा जाति विकास संगठन मध्य प्रदेश का जोरदार पहल

asmitakushwaha

जिला -प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है अवैध उत्खनन और परिवहन

asmitakushwaha

मध्य प्रदेश की सभी परिवहन चौकियों पर हो रही अवैध वसूली

Ravi Sahu

खबर का हुआ असर राजपुर से पलसूद तक के रोड का मरम्मत कार्य हुआ शुरू

Ravi Sahu

मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के लिए करें प्रेरित- जिला पंचायत सीईओ आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत स्वीप संबंधी बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

श्री सुरभि गौशाला में श्रीराम महायज्ञ आज से शाम 5 बजे वेत्रवती से सुरभि गौशाला तक निकलेगी शोभायात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment