Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के लिए करें प्रेरित- जिला पंचायत सीईओ आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत स्वीप संबंधी बैठक सम्पन्न

 रायसेन, 11 जुलाई 2023

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा अधिकारियों को जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में प्रत्येक मतदाता तक स्वीप की जानकारी पहुंचे।स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। गॉवों तथा नगरों में रैली, रंगोली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं। गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं।उन्होंने निर्देश दिए कि महिला मतदाताओं को भी उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने की समझाईश दी जाए। इसमें महिला बाल विकास विभाग और आजीविका मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। जागरूकता गतिविधियों में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रहे। उन्होंने कहा कि स्कूलों, महाविद्यालयों, बैंक शाखाओं, अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्रों सहित सभी शासकीय भवनों में स्वीप, मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्स लगाए जाएं। स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने स्वामी विवेकानंद शास.महाविद्यालय रायसेन की प्राचार्य डॉ इशरत खान को सभी महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों के आयोजन के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया, जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी, एलडीएम श्री एचएस सोनी, सामाजिक न्याय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्री बृजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

अस्पतालों में लग रही कतार: नगर पालिका परिषद जिला मलेरिया विभाग कर रहा लार्वा नष्ट करने का दावा,बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप, बुखार के मरीज बढे़

Ravi Sahu

नेहरू युवा केंद्र द्वारा संविधान को जानो थीम पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Ravi Sahu

30 अगस्त को धूमधाम से हुआ क़ज़लियाँ मेले का शुभारंभ

Ravi Sahu

तालाब मे डुबने से दो मासूम छात्रो की दर्दनाक मौत हो गई*

Ravi Sahu

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

Ravi Sahu

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा। 

Ravi Sahu

Leave a Comment