Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

30 अगस्त को धूमधाम से हुआ क़ज़लियाँ मेले का शुभारंभ

 राजेंद्र खरे कटनी

दो दिवसीय गाटर घाट कजलिया मेला के प्रथम दिन श्री समीर श्री राम मंदिर में महा आरती एवं रंगारंग म्यूजिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न आयोजन संपन्न हुए प्रथम दिन 30 अगस्त के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) एवं श्री बी.एम. तिवारी अध्यक्ष जिला इंटक परिषद कटनी एवं संरक्षक कजलियां मेला समारोह समिति रहे मुख्य अतिथि द्वारा कटनी के विशेष योगदान देने वाले साहित्यकार ठाकुर राजेंद्र सिंह एवं पूर्व फिल्मी हीरो नवल सीमस उर्फ नवल कुमार का सम्मान मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथि सुकीर्ति जैन पूर्व विधायक श्याम शर्मा पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजा जगबानी कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कटनी अमित शुक्ला अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ समाजसेवी प्रेम बत्रा, रजनी वर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी महिला एवं समाजसेवी शालिनी सोनी ज्योति विनय दीक्षित एडवोकेट अजय निगम रहे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत / सम्मान बारडोली उत्सव समिति के अध्यक्ष राजय राजू रजक सचिव मनोज निगम एवं कजलिया मेला समारोह समिति के अध्यक्ष किशोर कांचकर सचिव कपिल रजक कोषाध्यक्ष हितेंद्र स्वर्णकार ललित सोनी एडवोकेट विष्णु बाजपेयी, सीमा रजक, ममता कांचकर, मंजू शर्मा आदि के द्वारा किया गया इस अवसर पर राजू खंडेलवाल, प्रेम बत्रा, एडवोकेट विष्णु बाजपेयी, अखिलेश पुरवार, डॉ. राजकुमार नागवानी, रमाकांत पप्पू दीक्षित, सत्य दर्शन मिश्रा, विंदेश्वरी पटेल, रौनक खंडेलवाल, महेश रोचलानी, अनिरुद्ध बजाज, पत्रकार विष्णु वलेचा, जितेंद्र खरोटे, प्रेम प्रकाश दीक्षित, वेंकटेश गौर, प्रभात त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला, प्रभात पांडे, श्रीकांत शर्मा, सचिन शर्मा, अनिल ताम्रकार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस सामाजिक सांस्कृतिक पुरातन मेले की प्रशंसा करते हुए बारडोली उत्सव समिति की सराहना की मंच का संचालन कर रहे सचिव मनोज निगम ने बताया कि 31 अगस्त के कार्यक्रम में कठपुतली नृत्य, दलदल घोड़ी, बॉय स्कोप पिक्चर, आदि के द्वारा सभी का मनोरंजन करते हुए कार्यक्रम को सभी के सहयोग से सफल बनाया जावेगा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने वाले नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समाजसेवियों, राजनीतिक प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया*

Related posts

शासकीय नेहरू महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

Ravi Sahu

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत राजपुर नगर परिषद को मिली 1 स्टार रैंकिंग स्वच्छता प्रभारी ने दी जानकारी*

Ravi Sahu

वृद्धावस्था पेंशन योजना के नए नियमों को लेकर डीसी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

बॉक्सिंग में बेटियों ने किया जिले का नाम रोशन

asmitakushwaha

सादगी विवाह की ओर महरा समुदाय का सफल प्रयास

asmitakushwaha

जाट महासभा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।

Ravi Sahu

Leave a Comment