Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

अस्पतालों में लग रही कतार: नगर पालिका परिषद जिला मलेरिया विभाग कर रहा लार्वा नष्ट करने का दावा,बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप, बुखार के मरीज बढे़

 

रायसेन।बारिश के बाद शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जगह-जगह जमा हुए गन्दे पानी में लार्वा पनप रहे हैं। मच्छरों से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद  मलेरिया विभाग  दवा के छिड़काव का दावा कर रहा है। लेकिन, नियमित फागिंग नहीं होने से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। बुखार के मरीजों में भी मलेरिया के लक्षण सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में भी ब रोजाना सौ मरीजों की मलेरिया जांच हो रही है।

निजी डॉक्टरों के क्लीनिकों  यहां भी बुखार के मरीजों की कतार है। डॉक्टरों के अनुसार अभी जो मरीज सामने आ रहे हैं उनमें बुखार के अधिकांश मामलों में मलेरिया के लक्षण सामने आ रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार जगह-जगह जल भराव हो गया है जिससे लार्वा को पनपने का मौका मिला गया है।

 

शहर में मच्छरों के प्रकोप से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद  स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग द्वारा नियिमत दवा छिड़काव का दावा किया जा रहा है। नगरपालिका की फॉंगिंग मशीन के अलावा लार्वा नष्ट करने के लिए जिले में 105 श्रमिकों की टीम है।

बुखार के मरीज जिस क्षेत्र में सामने आते हैं, वहां जाकर लार्वा की जांच की जाती है। लोगों को सावधानी के उपाय बताए जाते हैं। टीम द्वारा एक घर में दो से तीन बुखार के मरीज होने की स्थिति में रैपिड सर्वे भी किया जाता है।

डॉ.प्रियंवदा गुप्ता जिला मलेरिया अधिकारी

 

लार्वा विनिष्टीकरण के लिए नियमित टीम भ्रमण कर रही है। वार्ड स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जहां से सूचना मिलती है वहां पर टीम भेजकर छिड़काव किया जा रहा है।

 

डॉ दिनेश खत्री जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

बुखार के मरीजों का सर्वे…..

उधर जिला स्वास्थ्य विभाग मलेरिया विभाग का दावा है कि शहर में जिस क्षेत्र से बुखार के मरीजों के ज्यादा संख्या में सामने आने की सूचना मिलती है वहां जाकर घर-घर सर्वे किया जाता है।  स्वास्थ्य विभाग के 22 मलेरिया निरीक्षकों की टीम है। वहीं जिला अस्पताल में भी बुखार के प्रतिदिन औसतन 80 से 100 मरीज आते हैं।

अस्पतालों में लग रही कतार: नगर पालिका परिषद जिला मलेरिया विभाग कर रहा लार्वा नष्ट करने का दावा,बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप, बुखार के मरीज बढे़
रायसेन।बारिश के बाद शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जगह-जगह जमा हुए गन्दे पानी में लार्वा पनप रहे हैं। मच्छरों से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद मलेरिया विभाग दवा के छिड़काव का दावा कर रहा है। लेकिन, नियमित फागिंग नहीं होने से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। बुखार के मरीजों में भी मलेरिया के लक्षण सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में भी ब रोजाना सौ मरीजों की मलेरिया जांच हो रही है।
निजी डॉक्टरों के क्लीनिकों यहां भी बुखार के मरीजों की कतार है। डॉक्टरों के अनुसार अभी जो मरीज सामने आ रहे हैं उनमें बुखार के अधिकांश मामलों में मलेरिया के लक्षण सामने आ रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार जगह-जगह जल भराव हो गया है जिससे लार्वा को पनपने का मौका मिला गया है।

शहर में मच्छरों के प्रकोप से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग द्वारा नियिमत दवा छिड़काव का दावा किया जा रहा है। नगरपालिका की फॉंगिंग मशीन के अलावा लार्वा नष्ट करने के लिए जिले में 105 श्रमिकों की टीम है।
बुखार के मरीज जिस क्षेत्र में सामने आते हैं, वहां जाकर लार्वा की जांच की जाती है। लोगों को सावधानी के उपाय बताए जाते हैं। टीम द्वारा एक घर में दो से तीन बुखार के मरीज होने की स्थिति में रैपिड सर्वे भी किया जाता है।
डॉ.प्रियंवदा गुप्ता जिला मलेरिया अधिकारी

लार्वा विनिष्टीकरण के लिए नियमित टीम भ्रमण कर रही है। वार्ड स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जहां से सूचना मिलती है वहां पर टीम भेजकर छिड़काव किया जा रहा है।

डॉ दिनेश खत्री जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बुखार के मरीजों का सर्वे…..
उधर जिला स्वास्थ्य विभाग मलेरिया विभाग का दावा है कि शहर में जिस क्षेत्र से बुखार के मरीजों के ज्यादा संख्या में सामने आने की सूचना मिलती है वहां जाकर घर-घर सर्वे किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के 22 मलेरिया निरीक्षकों की टीम है। वहीं जिला अस्पताल में भी बुखार के प्रतिदिन औसतन 80 से 100 मरीज आते हैं।

Related posts

(व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा ने एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन किया)

Ravi Sahu

राजगढ़ मैं निवेशक जागरूकता कार्यक्रम हुआ अयोजित  जिसमें शेयर बाजार निवेशक स्कोर्स कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, इस आयोजन में मुख्य अतिथि रही ( सुश्री सोनिया शाह )

Ravi Sahu

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप पटैल ने पथरिया थाने में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा कार्यवाही की मांग की

asmitakushwaha

((लोकतंत्र की शुचिता की रक्षा करना आपका परम दायित्व – आयोग के प्रेक्षक डॉ अशोक भार्गव ने कर्मचारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया )

Ravi Sahu

खरगोन जिले के सोमाखेड़ी मामले में ज्ञापन देने आए प्रतिनिधियों के साथ जिला व पुलिस प्रशासन ने की बैठक

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का फाइनल मैच 2 जनवरी को आज खेलें जाएंगे सेमीफाइनल मैच

Ravi Sahu

Leave a Comment