Sudarshan Today
up

जीवन जीने की राह बताता है

सत्संग का सुंदर समागम

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट बकेवर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

गोपालपुर बकेवर फतेहपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा कानपुर वालों ने भागवत कथा सुनाते हुए भक्तों को बताया कि जीवन में सत्संग बहुत जरूरी है लोगों को चाहिए कि आज के परिवेश में हम अपने से बड़े बुजुर्गों के पास में बैठे और उनसे उनका निजी अनुभव प्राप्त करें क्योंकि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा से कई गुना ज्यादा अनुभव मायने रखता है शिक्षा के साथ-साथ अनुभव का बहुत बड़ा हमारे जीवन में लाभ है और जब हम किसी अनुभवी व्यक्ति के पास बैठते हैं तो उसका निज अनुभव हमारे जीवन में भी काम करता है कथा के मध्य में परीक्षित चरित्र की सुंदर कथा सुनाते हुए व्यास जी ने बताया कि परीक्षित जी को किस प्रकार से श्राप लग जाता है और इसलिए है परीक्षित जी सुखदेव जी के पास पहुंच जाते हैं और कथा शुरू करके अपने जीवन को कृतार्थ करते हैं जो मरने का भय था वह सत्संग के द्वारा अनुभव के द्वारा समाप्त हो जाता है इस अवसर पर राघव तिवारी रामकुमार तिवारी राजेंद्र प्रसाद अंबिका तिवारी स्वामी नारदा नंद जी महाराज आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी राघव जी पवन मिश्रा अमर सिंह वीरेंद्र तिवारी आदि आदि लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे

Related posts

विशाल सुंदरकांड का आयोजन नौबस्ता

Ravi Sahu

नहर में पानी ना आने से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

Ravi Sahu

दियानतपुर मे सरकारी अंत्येष्टि स्थल लावारिस हालत खण्डर मे तब्दील

Ravi Sahu

प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला पी एच सी नगरा अस्पताल लाते समय गर्भवती ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इएमटी व पायलट ने सूझबूझ के साथ सुरक्षित प्रसव कराते हुए जच्चा व बच्चा को पी एच सी नगरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोनो की हालत सही है।

Ravi Sahu

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक

asmitakushwaha

बजरंग दल ने शुरू किया Join Bajrang Dal “ बजरंगदल अभियान”; लाखों युवकों को जोड़ेंगे: विहिप

Ravi Sahu

Leave a Comment