सत्संग का सुंदर समागम
सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट बकेवर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी
गोपालपुर बकेवर फतेहपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा कानपुर वालों ने भागवत कथा सुनाते हुए भक्तों को बताया कि जीवन में सत्संग बहुत जरूरी है लोगों को चाहिए कि आज के परिवेश में हम अपने से बड़े बुजुर्गों के पास में बैठे और उनसे उनका निजी अनुभव प्राप्त करें क्योंकि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा से कई गुना ज्यादा अनुभव मायने रखता है शिक्षा के साथ-साथ अनुभव का बहुत बड़ा हमारे जीवन में लाभ है और जब हम किसी अनुभवी व्यक्ति के पास बैठते हैं तो उसका निज अनुभव हमारे जीवन में भी काम करता है कथा के मध्य में परीक्षित चरित्र की सुंदर कथा सुनाते हुए व्यास जी ने बताया कि परीक्षित जी को किस प्रकार से श्राप लग जाता है और इसलिए है परीक्षित जी सुखदेव जी के पास पहुंच जाते हैं और कथा शुरू करके अपने जीवन को कृतार्थ करते हैं जो मरने का भय था वह सत्संग के द्वारा अनुभव के द्वारा समाप्त हो जाता है इस अवसर पर राघव तिवारी रामकुमार तिवारी राजेंद्र प्रसाद अंबिका तिवारी स्वामी नारदा नंद जी महाराज आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी राघव जी पवन मिश्रा अमर सिंह वीरेंद्र तिवारी आदि आदि लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे