Sudarshan Today
rajgarh

लूट के प्रयास से ATM मे घुसे बदमाश।मशीन के लॉक को तोड़ा,CCTV कैमरे पर छिड़का स्प्रे।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। राजगढ़ खिलचीपुर नाके पर स्थित एसबीआई के एटीएम में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने दावा बोल दिया। जहां चोरों ने कटर मशीन से एटीएम मशीन को काटकर पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन पैसे निकालने में नाकाम रहे। वही एसबीआई के एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी ने गार्ड तैनात किए है उसके बावजूद गार्ड नजर नहीं आते। अगर इस दोरान वहा गार्ड मौजूद रहते तो यह घटना भी नही होती और शायद चोरों की इतनी बड़ी हिम्मत ना होती की मुख्य चौराहे के नजदीक एसबीआई के एटीएम पर आसानी से कटर मशीन से एटीएम मशीन को काट दें। सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के सुपरवाइजर राहुल शर्मा का जवाब भी बड़ा बेतुका है। सुपरवाइजर का कहना है कि गार्ड तीन दिनों से छुट्टी पर था। और 24 घंटे एक ही गार्ड को एटीएम पर ड्यूटी करना है। घटना की जानकारी जैसे ही शहर में पहले और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां पंचनामा तैयार कर मौके पर मिले लाइटर व अन्य सामग्री को जप्त करते हुए एटीएम कंपनी के अधिकारियों से भी चर्चा की और मामले को विवेचना में लिया।वही घटना और सेक्युरिट दोनो पहलुओं को देखा जाए तो सवाल यह भी खड़ा होता हे कि एक ही गार्ड को अगर 24 घंटे ड्यूटी करना पड़े तो वहां कैसे मुमकिन है। जाहिर सी बात है कि 24 घंटे एक गार्ड ड्यूटी कर ही नहीं सकता। सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी गार्ड के नाम पर चूना लगाने का काम कर रही है। वही गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड से जब पुलिस व मिडिया ने सवाल किया तो उसने बताया कि में कुछ दिन से छुट्टी पर हु वही उसने मीडिया को अलग से चर्चा में बताया की सेलरी सिर्फ चार हजार मिलती है ऐसे में 24 घंटे ड्यूटी संभव नहीं है।

Related posts

राम मंदिर पर सुदर्शन टुडे का पूर्व प्रांत संयोजक से संवाद।

Ravi Sahu

सड़क की चौड़ाई से थोड़ा ही कम भरा हे यह भूसे का वहान। लगातार ओवरलोडिंग का खेल जिले में जारी।

Ravi Sahu

गरीब के साथ मारपीट कर जमीन हड़पने वाली सरपंच को धारा 40 का नोटिस।

Ravi Sahu

भीषण गर्मी के मोसम में पेड़ पौधों को जिंदा रखने के लिए पार्षद ने लगाया पार्क में फवारा

Ravi Sahu

जिले के भाजपा पार्षदों का हुवा प्रशिक्षण, पढ़ाया नैतिकता के साथ कार्य पद्धति का पाठ।

Ravi Sahu

मित्र का नाम सुनते ही महल से नंगे पैर दौड़े द्वारकाधीश !अलकनंदा

Ravi Sahu

Leave a Comment