Sudarshan Today
sarangpur

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज रहेंगे जिले के दौरे पर:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, मंडल, सेक्टर अध्यक्षों और पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है और चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतरकर जमावट में जुट गई हैं। आज शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह राजगढ जिले के दौरे पर आएंगे। वे सुबह 11:30 बजे छापीहेड़ा के जीरापुर रोड पर गोविंद(सोनीजी)वेयर हाउस में सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य तीन विधानसभा राजगढ़, खिलचीपुर और सुसनेर विस के कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम सिंह क्षेत्र के मंडल, सेक्टर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में वे पदाधिकारियों में जोश भरेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप जैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11:30 से पूर्व सीएम सिंह उक्त चारों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्य, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, आईटी सेल, एनएसयूआई समेत सभी प्रकोष्ठ के सदस्य व सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ, पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों तथा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव में विधानसभा की स्थितियों और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने को लेकर दिशा-निर्देश उनके द्वारा पदाधिकारियों को दिए जाएंगे। वही कांग्रेस छोड भाजपा शामिल हुए नेताओं को लेकर डेमेज कंट्रोल श्रीसिंह के द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मप्र कांग्रेस कमेटी का संसदीय क्षेत्र की सभी विस क्षेत्र में इस बार काफी जोर दिखाई दे रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकसभा में चुनाव कैसे लड़ना और जीतना है इसका पाठ पड़ाना है। इसलिए अब पूर्व मुख्यमंत्री श्रीसिंह भी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने जिले में पहुंचेगे। इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह एवं प्रियव्रत सिंह, पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे, जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, जिला संगठन मंत्री राधेश्याम सोमतियां भी रहेंगे।

Related posts

सकलपंच फूलमाली समाज ने ढोल ढमाको से निकाली होली के हुरियारों की सामुहिक गैर डांडिया रास चाचड खेलकर गैर का समापन कर किया महाप्रसादी का वितरण 

Ravi Sahu

एसबीआई पचोर में 5 लाख के लोन का धोखाधड़ी मामला

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय में केंपस ड्राइव का हुआ आयोजन  

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमार ओम प्रकाश भाईजी और ब्रह्माकुमारी कमला दीदीजी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजली।

Ravi Sahu

जिले में जयस महा पंचायत कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न।।

Ravi Sahu

कालीसिंध नदी में युवती ने लगाई छलांग को बचाने में पुलिस को मिली सफलता

Ravi Sahu

Leave a Comment