Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सांसद डीडी उईके को हरसूद वासियों ने सोपा ज्ञापन

कुशीनगर, पंजाब मेल, ताप्ती गंगा के स्टापेज, डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन, एवम वेटिंग रूम की मांग

सुदर्शन टुडे हरसूद
शंकर सिंह सोलंकी (बिल्लौद)

हरसूद : में सोमवार को ट्रेन स्टापेज को लेकर गहमा गहमी का माहोल रहा, माहोल सांसद डीडी उईके का खिरकिया, हरदा, आमला में पूर्व में भी ट्रेन स्टापेज, डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन, वेटिंग रूम की सौगात दी गई, हरसूद को कुछ नही मिला, 9 मार्च 2024 को भारत सरकार रेल मंत्रालय से लेटर जारी हुआ जिसमे खिरकिया को 3 तीन अन्य ट्रेनों यात्री गाड़ी का स्टापेज मिला, परंतु उसके पश्चात भी हरसूद खाली हाथ, इसी भेदभाव को लेकर हरसूद में सांसद डीडी उईके को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध और पक्ष पात की बाते सांसद के प्रति कही जाने लगी, डीडी उईके विपक्ष के निशाने पर आ गए और विपक्ष ने भेदभाव के आरोप लगाए।

इत्तेफाक से सोमवार को बैतूल हरदा हरसूद सांसद डीडी उईके लोकसभा चुनाव संबंधित बैठक हेतु हरसूद विधानसभा के जोगीबेड़ा पहुंचे, जहां हरसूद नगर, एवम ग्रामवासियों ने हरदा हरसूद बायपास पर सांसद डीडी उईके को रेल स्टापेज की मांग हेतु ज्ञापन सोपा
ज्ञापन में कहां गया की हरसूद विधानसभा विस्थापित शहर है, हरसूद विधानसभा में 300 ग्राम सीधे तौर पर रेलवे स्टेशन छनेरा से जुड़े हुए है, हरसूद विधानसभा की जनता बहुतायत में रेलों से ही अपनी यात्रा करती है, हमारे क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज शून्य मात्र है डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन, वेटिंग रूम की व्यवस्था भी नही है,, दिल्ली मुंबई की यात्रा हेतु हमारे यहां झेलम, पठानकोट, के अलावा कोई नहीं रेल का स्टापेज नही है, महोदयजी आपके द्वारा हरदा, खिरकिया, आमला में जनता की समस्याओं को देखते हुए रेलों का स्टापेज बढ़ाया है, आपकी मंशा के अनुरूप हमारी भी हरसूद क्षेत्र वासियों की ओर से निवेदन है की आप हरसूद की जनता ट्रेन स्टापेज की मांग को माननीय रेल केंद्रीय मंत्री भारत सरकार से मुलाकात करके रेल क्रमांक 12149/50 दानापुर पुणे एक्स., 17120 हैदराबाद अजमेर एक्स, पंजाब मेल, कुशीनगर, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, किसी भी 3 तीन रेलगाड़ियों का स्टापेज शीघ्र अति शीघ्र करवाने एवम डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन, और वेटिंग रूम बनवाने को कहां।
कृष्णमोहन सोमानी कांग्रेस नेता, खलील खान नगर कांग्रेस अध्यक्ष, संतोष गौर जिला प्रवक्ता, योगेश त्रिवेदी, श्याम बछानिया पार्षद प्रतिनिधि, अर्जुन राजपूत पार्षद, ऋतिक नायक, संजय सिंह, लोकेश, बालाराम, किशोर, आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

युवाओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ आधुनिक आयामों के साथ चलना होगा- कमिश्‍नर

Ravi Sahu

सभी विभागों के पेंशनर्स साथी 30 सितम्बर को भोपाल पहुचकर अपनी आवाज करे बुलंद-सुन्दरलाल राठौर

Ravi Sahu

होम वोटिंग कराने वाले मतदान दल एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में शिक्षक श्री अवार्ड से सम्मानित होंगे मनोज दुबे 

Ravi Sahu

झिरन्या में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा अधिकारी भर्ती कैंप 8 युवाओं का हुआ चयन

Ravi Sahu

शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन माली समाज ने शोभायात्रा बाड़ी निकाली

Ravi Sahu

Leave a Comment