Sudarshan Today
ganjbasodaमध्य प्रदेश

जन संवाद कार्यक्रम में मुखर होकर बोली जनता क्षेत्र की समस्याओं और प्रमुख मुद्दों पर हुआ जनसंवाद

 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रविवार दोपहर स्थानीय पटवारी सभागृह में जनसंवाद कार्यक्रम तथा आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, होली, रंग पंचमी, मोहर्रम के संबंध में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें एसडीओपी मनोज मिश्रा ने जन संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया। अनुविभागीय अधिकारी विजय राय ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं और मुद्दों पर जनता से संवाद कर विचार विमर्श एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नशाखोरी, अतिक्रमण, कोलाहल अधिनियम का ठीक से पालन न होना, ध्वस्त पड़ी यातायात व्यवस्था से मुख्य मार्गों पर बार-बार जाम लगना, बड़े वाहनों व ओवरलोडेड वाहनों का मुख्य मार्गो में प्रवेश, सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने जैसे अनेक मुद्दों पर नागरिकों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया। कार्यक्रम में थाना शहर बासौदा एवं देहात बासौदा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्रमुख जनप्रतिनिधि, सरपंच, व्यापारी, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग एवं पत्रकारगण, वकील, पार्षद, नगर सुरक्षा समिति, व्यापार संघ, सर्राफा संघ, मंडी संघ एवं जन सामान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

निम्न समस्याओं और मुद्दों पर हुआ जन संवाद

जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से नया बस स्टैंड क्षेत्र, स्टेशन क्षेत्र, तिरंगा चौक, जवाहर रोड, स्कूल-कॉलेज के खेल मैदान सहित आदि सूने पड़े स्थानों पर शराबियों का जमावड़ा एवं मवालियों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़, ड्रग्स, अवैध शराब की बिक्री, डीजे साउंड, दोपहिया वाहन, ट्रक, बसों में लगे प्रेशर हॉर्न, आतिशबाजी आदि से होने वाले शोर सहित आदि मुद्दों पर लोगों ने मुखर होकर अपनी बात रखी और शासन प्रशासन से नगर में हो रही बेतहाशा नशाखोरी और इससे जुड़े अपराधों पर कठोरता से लगाम कसने की बात कही। तो वही यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु शहर के मुख्य मार्गो से बड़े वाहनों की आवाजाही की रोकथाम हेतु शहर के बाईपास मार्गो को दुरुस्त करने एवं बड़े वाहनों की रोकथाम हेतु तय नो एंट्री पॉइंट का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया गया। इसके साथ ही नगर के मुख्य मार्गों के व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों का सामान सड़क किनारे तक रखा
जाता है रही सही कसर सब्जी, फल विक्रेता चाट ठेला और बैंकों सहित बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते दिन भर में कई बार अवरुद्ध होते यातायात से निजाद दिलाने की मांग जनता ने शासन प्रशासन से की।
जन संवाद एवं शांति समिति की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव, नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, तहसीलदार संदीप जयसवाल, नायब तहसीलदार सविता पटेल, शहर थाना प्रभारी संजीव चौकसे, देहात थाना प्रभारी हरकिशन लोहिया, यातायात प्रभारी आशीष राय, वरिष्ठ पत्रकार डीपी शर्मा, सौदान सिंह यादव, कैलाश नारायण सक्सेना, गोविंद नायक सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

भीकनगांव महाविद्यालय में मनाई महात्मा गांधीजी की जयंती

Ravi Sahu

 पुरानी पेंशन और केंद्र से समान वेतन की मांग

asmitakushwaha

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने किया मेरी मां कर्मा का पोस्टर लांच

Ravi Sahu

पशु चिकित्सालय सोहरामऊ हवा में उड़ रहे सरकार के आदेश 

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने सम्पत्ति विरूपण के संबंध में कलेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण 

Ravi Sahu

गरीब परिवारों को समय पर राशन प्रदाय करने कलेक्टर की पहल ला रही रंग

Ravi Sahu

Leave a Comment