Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्रवाई,बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 बाइक जब्त

 पत्रकार आर एस शर्मा

दतिया।कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्रवाई, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 बाइक जब्त, दरअसल दतिया शहर में हो रही मोटर साईकिल चोरी के संबंध में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली दतिया एवं उनकी टीम को चोरी हो रही मोटर साईकिल की पतारशी हेतु लगाया गया था। इसी कड़ी में 28 फरवरी को कस्बा भ्रमण के दौरान राजगढ़ चौराहे पर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि राहुल आदिवासी अपने साथी सुमितशर्मा के साथ चोरी की मोटरसाईकिल बेचने भदौरिया की खिडकी मरघट के पास आ रहा है, उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराही बल के मरघट के पास भदौरिया की खिडकी दतिया पर पहुंचकर चेकिंग लगाई,थोडी देर बाद एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आये जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल छोडकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने घेर बंदी कर पकडा और नाम पता पूछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम आरोपी राहुल पुत्र गोविन्द सिहं आदिवासी निवासी 29 वटालियन के पास गडरिया की चौकी दतिया और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुमित पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी विधाविहार कालोनी दतिया का होना बताया, जिनके पास एक बजाज सीटी 100 मोटर साईकिल क्र. एमपी 07 एनजे 2062 लिये हुये थी उक्त दोनों व्यक्तियों से मोटर साईकिल के सम्बध में दस्तावेज चाहे तो अपने पास न होना वताया और मोटर साईकिल के सम्वध कोई जानकारी नहीं दे पाये। मोटर साईकिल पर जो नम्बर डला था उसे ई- रक्षक ऐप के माध्यम से चैक किया तो मोटर साईकिल का चैसिस न MD 2B37 AYOKPK 00703 आ रहा था, जवकि उक्त मोटर साईकिल से चैसिस नम्वर का मिलान किया तो उस मोटर साईकिल पर चैसिस न MD2A18AZ3GPM21980 था वाद ई रक्षक ऐप पर चैसिस न MD2A18AZ3GPM21980 डाला तो उस पर मोटर साईकिल नम्बर एमपी 07 एमवाय 9520 है। बाद उनसे और पूंछताछ की गई तो उनके कब्जों से चोरी की 2 मोटर साईकिल क्रमश 1. मो.सा. होण्डा ड्रम क्र एमपी 33 एमजे 8373, 2. मो.सा. होण्डा सीडी डोन क्र एमपी 33 बीए 6608 को कीमती 180000 रूपये की जप्त की गई हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, दोनों आरोपियों से कुल 3 मोटर साईकिलें जप्त कर आरोपीयों पर मामला दर्ज कर न्यायालय दतिया पेश किया गया जहाँ से उन्हे जिला जेल दतिया भेजा गया है।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरी. धीरेन्द्र मिश्रा, उनि आकाश संसिया, प्र.आर. अनुरोध पावन, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र शर्मा, प्र.आर. बृजमोहन उपाध्याय, आर. सतेन्द्र सिकरवार, आर हेमन्त प्रजापति, आर. आनन्द तोमर, आर. दीपक शुक्ला, आर. रविन्द्र यादव, आर. रविन्द्र यादव, आर. राघवेन्द्र साहू, आर. जसवंत सिंह, आर. लवकेश साहू, आर धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया विधायक की सहमति से किया पीआईसी का गठन

Ravi Sahu

विश्वकर्मा समाज की बैठक 14 को भगवान विश्वकर्माजी का अवतरण दिवस की तैयारी सहित अनेक सामाजिक मुद्दों पर होगी चर्चा

Ravi Sahu

31 अगस्त को निकलेगी गणेश जी की शोभायात्रा हुई बैठक लिए निर्णय

Ravi Sahu

दामजीपुरा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पंकज आर्य ने घोषित की कार्यकारिणी

Ravi Sahu

किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना,मसूर तथा सरसों खरीदने हेतु पंजीयन किया जायेगा एक मार्च तक

Ravi Sahu

स्वर्गीय श्री महाजन ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया- मुख्यमंत्री श्री चौहान

Ravi Sahu

Leave a Comment