Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

डबल इंजन सरकार से क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा : रामपाल सिंह प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअली सिलवानी विधानसभा को 300 करोड़ रू से अधिक विकास कार्यो की दीं सौगातें 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

प्रधानमंत्री ने बेगमगंज में 280 करोड़ रू से बनने वाले विद्युत सब स्टेशन का भी किया शिलान्यास,सिलवानी में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम

सिलवानी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरूवार को विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के साथ ही सिलवानी विधानसभा को 300 करोड़ रू से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। बेगमगंज में 280.2 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 400/220/132/33 केव्ही सबस्टेशन का भी वर्चुअली शिलान्यास किया जाएगा। सिलवानी में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश अंतर्गत लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अतिथियों ने प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर कन्या पूजन किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, बेगमगंज एसडीएम सौरभ मिश्रा, सिलवानी एसडीएम प्रकाश नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, नगर परिषद प्रतिनिधि विभोर नायक, लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है।

पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास के काम भी दोगुनी गति से हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश बनाने के साथ ही गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ पाकर हितग्राही आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हैं। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यो का भी उल्लेख किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, नगर परिषद प्रतिनिधि विभोर नायक नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं निराकरण के दिये निर्देश, कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई जन सुनवाई

Ravi Sahu

डायन प्रथा उन्मूलन पर जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम चप्पे चप्पे पर रहेगी प्रशासन की नज़र

Ravi Sahu

पोदार इंटरनेशनल स्कूल मे पेडल फॉर कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

asmitakushwaha

पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवागंतुक जिलाधकारी को मोमेंटम और बुके सौंप किया भेंटवार्ता 

Ravi Sahu

*एसडीएम ने यमुना नदी किनारे बसे गांवों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment