Sudarshan Today
Other

आदिवासी कल्याण विभाग में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में कोतवाली में धारा 420,409,34 के तहत मामला दर्ज

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड

डिंडोरी लंबे समय से चर्चित आदिवासी कल्याण विभाग में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में बुधवार को कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह हुई के तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभागीय शिकायतों के चलते मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस ने धारा 420- 409 और 34 के तहत नामजद शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह छात्रवृत्ति घोटाला लगभग 5 करोड़ के आसपास का है इस घोटाले में आगे और लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है ।गौरतलब है कि जनजातीय कार्य विभाग में आदिवासी छात्र-छात्राओं को वितरित होने वाली छात्रवृत्ति में लगभग पांच करोड़ रुपये के घोटाला को वर्ष 2019 से 2021 के बीच में अंजाम दिया गया था।जो 2023 में प्रकाश में आया था।मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जिला स्तरीय और आदिवासी विभाग ने राज्यस्तरीय जांच टीम से मामले की पड़ताल कराई थी और दौनो ही जांच समितियों ने अनिमिताओं की शिकायत को सिद्ध पाया था।जिसके बाद मामला लोकायुक्त कार्यायल पहुंच गया था और लोकायुक्त की फटकार के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश पर वर्तमान सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने बुधवार को कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है।
आदिवासी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति को वितरण न कर उस राशि को कोरोना संकट के दौरान तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके द्वारा निजी खाते जैसे स्वयं के उपयोग में खर्च करने के साथ कार्यालय के ही कई कर्मचारियों और सप्लायरों के नाम से चेक जारी कर बड़ी अनियमितता को अंजाम दिया गया था।उनके तबादले के बाद मामले का खुलासा हुआ।वर्तमान में अमर सिंह उइके सिवनी जिले में पदस्थ हैं। इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी होने से लोकायुक्त ने भी कलेक्टर को फटकार लगाई थी और समन तामील कर व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिये थे। जिसके बाद आनन फानन में मामला दर्ज कराया गया है। कोतवाली में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक तात्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके पिता राम कृपाल सिंह के द्वारा अपने पद स्थापना समय 25 फरवरी2019 से 21 जनवरी 2021 तक अवधि में अनुसूचित जन जाति (ट्राईबल) राज्य छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति राज्य छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना, रेडक्रास एवं गाईड योजन गाईड योजना के कुल मद, क्रीडा मंद, भारत स्काउट 2 करोड़ 59 लाख 97 हजार 577 रूपये राशि को बिना नियमों का पालन करे, बिना रिकार्ड संधारित कर 07 बैंक खातों के माध्यम से छल पूर्वक विभिन्न व्यक्ति एवं संस्थाओं/दुकानदारों को उक्त मदों से आहरण/भुगतान कर उक्त शासकीय राशि का गबन किया है।शिकायत के आधार पर आरोपी अमर सिह उईक तात्कालीन सहायक आयुक्त,सप्लायरों और अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 420,409,34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Related posts

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा , बरई समाज की महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

पतलोनी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हरदुआ टीम रही विजेता

Ravi Sahu

ओलावृष्टि से फसल नुकसान होने पर किसानों ने अंचल में आवेदन जमा कर की मुआवज़े की मांग

Ravi Sahu

समाजजन ने धूमधाम से सेनजी महाराज की शोभायात्रा निकाली

Ravi Sahu

स्मार्ट एजुकेशन स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम एवं शांतिपूर्वक ढंग से हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, यूपी में नए सिरे से बूथ समितियों के गठन में जुटी, 10 फरवरी तक मांगा ब्योरा

Ravi Sahu

Leave a Comment