Sudarshan Today
Other

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा , बरई समाज की महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न

भैंसदेही/मनीष राठौर

मुख्यालय पर बुधवार को नगर के चंदन बगिया लान में बारी (बरई) समाज की महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस मौके पर समाज की सभी ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ महिलाएं उपस्थित थी l जिन्होंने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम को रंगीन बनाने के उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी l इस अवसर पर उपस्थित समाज की महिलाओं ने समाज के विकास और मजबूत संगठन के लिए अपने विचार रखे l सायं 4:00 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार भेंट किए l कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए संपन्न हुए इस कार्यक्रम में समाज की सभी लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी l जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता जीवन पानकर ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी l कार्यक्रम में महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती शीतल धुले मनोरमा अस्वार मीना बोरेकर निर्मला धुले उषा सिसट आशा धुले ज्योति राजस नम्रता धुले कमलाबाई सिसट नीलिमा अस्वार पूनम बोरेकर सोनाली अस्वार भारती धुले मीनल धुले नंदनी धुले कविता धुले शशि पानकर सरिता पानकर माधुरी पानकर पुजा सिसट नीलू धर्मे चैताली सिसट वैशाली सिसट शिल्पा सातपुते रानी धुले श्वेता धुले उपस्थित थी l ‘कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका माधुरी पानकर तथा आभार प्रदर्शन शीतल धुले ने किया कार्यक्रम को बारी समाज संगठन भैंसदेही के अध्यक्ष गजानन अस्वार ने भी संबोधित किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी युवाओं का सराहनीय योगदान रहा l

Related posts

भीकनगाव विधानसभा के पहाड़ी आंचल में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी का तुफानी जन सम्पर्क

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव के बांदा चित्रकूट प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके पटेल का आज बांदा में हुआ नामांकन

Ravi Sahu

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सीहोर द्वारा युवा मोर्चा के ऊर्जावान ज़िलाध्यक्ष आदरणीय भैया भूपेन्द्र पाटीदार जी के नेतृत्व में आयोजित

Ravi Sahu

जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आये 51 प्रकरणों पर हुई सुनवाई

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा की मौजूदगी में कांग्रेस में दर्जन ग्रामीणों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की 

Ravi Sahu

महादेव की बारात निकली धूम धूम से झरणेश्वर महादेव में

Ravi Sahu

Leave a Comment