Sudarshan Today
Other

कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा की मौजूदगी में कांग्रेस में दर्जन ग्रामीणों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की 

 

 

सुदर्शन टुडे समाचार बैतुल रामेशवर लक्षणे ज़िला ब्यूरो चीफ

 

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा की मौजूदगी में तीन गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

 

तीन दर्जन ग्रामीणों का कांग्रेस में शामिल हुए मंगलवार को बैतूल विधान सभा के ग्राम भारत भारती और मरामझिरी के रहने वाले लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसमें ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधि और प्रमुख लोग शामिल थे। इस दौरान डागा ने ग्रामीणों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके बाद ग्रामीणों से ग्राम में होने वाली सुविधाओं पर लंबी चर्चा की। डागा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ग्रामीण बिल्कुल भी चिंता ना करें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके ग्राम में वो हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिनकी ग्रामीणों को अनिवार्य आवश्यक है।

 

कांग्रेस में शामिल होने वालों में मरामझिरी से राकेश धुर्वे, हिमांशु हुरमाड़े, रवि धुर्वे, राहील सेन, सागर धुर्वे, मोती धुर्वे, आलोक काकोड़िया, बलराम कुंभरे, करतार वरकड़े, राहुल इवने एवं शिवम काकोड़िया शामिल है, इसी तरह ग्राम भारत भारती से भूरा विश्वकर्मा, गजानंद चौधरी, रोशन चौकिकर, विजय पंवार, जुगलकिशोर, आकाश पंवार, सुभम पंवार एवं धर्मेन्द्र राजपूत शामिल हैं। ग्राम टिगरिया से अभय पंवार, रोहित पंवार, रितेश मर्सकोले तथा ग्राम जामठी से राहुल आसरेकर प्रमुख है। इसी तरह ग्राम कुम्हारटेक से भरत सूर्यवंशी, सोनू सहाने, मोहित यादव, हेमराज यादव, कैलाश कास्दे, सुनिल कास्दे, लक्ष्मण बाबा, निखलेश बारस्कर, पवन यादव, संजय यादव, नितेश यादव एवं अभिनय यादव ने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया।

Related posts

सामाजिक ऐनीमेटर का सरकार से मांग । नियमित मिले काम , मानदेय का हो भुगतान , यात्रा भत्ता इंश्योरेंस भी मांग।

Ravi Sahu

उज्जैन तराना दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि से अलंकृत होंगे उप पुलिस अधीक्षक- लोकायुक्त डॉ बसन्त श्रीवास्तव

Ravi Sahu

एमसीडी चुनाव में ‘आप’ की 104 सीटों पर जीत, 83 पर भाजपा तो पांच सीट पर कांग्रेस का कब्जा

Ravi Sahu

स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर बच्चों को पिलाई जा रही विटामिन ’ए’ की खुराक

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन पर जिले में नशाखोरों एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वालों के विरुद्ध छापामार कार्यवाही

Ravi Sahu

दमोह-जबलपुर मार्ग गुबरा में एसएफटी द्वारा  की जा रही लगातार वाहनों की चैकिंग

Ravi Sahu

Leave a Comment