Sudarshan Today
Other

पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन पर जिले में नशाखोरों एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वालों के विरुद्ध छापामार कार्यवाही

कृष्णकांत पाण्डेय (सुदर्शन टुडे )
छतरपुर

जिले में विभिन्न थाना अंतर्गत 10 किलो 600 ग्राम अफीम, सैकड़ो नशीले इंजेक्शन, सिरिंज, करीब 100 लीटर अवैध अंग्रेजी, देसी, कच्ची महुआ, शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

एनडीपीएस एक्ट, ड्रग्स अधिनियम, आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही*पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा नशाखोरों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया है एवं समस्त थाना प्रभारी को सार्वजनिक स्थानों में नशा करने वाले नशाखोरों, उपद्रवी, क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथक पृथक स्थान में छापेमार कार्यवाही की गई।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम गुरैया के एक खेत में अफीम की सूचना प्राप्त हुई, मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर खेत में उपजे 177 अफीम के पौधे (वजन 10 किलो 600 ग्राम) जप्त किए गए, जिनकी कीमती 26,500 रुपए आकी गई। दो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई थाना कोतवाली क्षेत्र में उपचार में प्रयुक्त सामग्री का गलत उपयोग कर नशे के लिए इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। 206 नशीले इंजेक्शन, 195 सिरिंज एवं चार उपयोग किए हुए सिरिंज तथा कुछ अधफूटे हुए नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। नशीली सामग्री जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश ड्रग्स अधिनियम एवं भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
इसी तरह थाना चंदला में ग्राम हिडोरी बारी से आरोपी के पास से विक्रय के लिए रखी हुई 6 पेटी, खुली पेटी सहित शराब मात्रा करीब 58 लीटर 500 मिली जप्त आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।तथा थाना बमीठा पुलिस द्वारा बमीठा क्षेत्र अंतर्गत पृथक पृथक सात स्थानों में छापा मार कार्यवाही कर 25 लीटर देसी अंग्रेजी शराब जप्त कर पृथक पृथक सात प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।साथ ही थाना गढ़ी मलहरा में सार्वजनिक स्थान में नशाखोरी करने वाले व्यक्तियों पर पृथक पृथक दो प्रकरण एवं अवैध शराब बिक्री करते हुए पाए जाने पर शराब जप्त कर एक पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
इसी तरह थाना लवकुश नगर में करीब 4 लीटर अवैध शराब, एवं थाना ओरछा रोड में अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

आचार्य श्री के समाधिमरण पर भाजपा जिला अध्यक्ष और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

Ravi Sahu

अशोकनगर यादव कॉलोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पुजारी किशनलाल मिश्रा के सानिध्य में श्रद्धालुओं द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2022 सोमवार को मनाया जाएगा

Ravi Sahu

लायंस क्लब ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

बिजली चोरी कर उपयोग करते पकड़े जाने पर 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Ravi Sahu

मतदाता पर्ची के साथ 13 फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान के लिए है जरूरी

Ravi Sahu

हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा एवं महा आरती आज

Ravi Sahu

Leave a Comment