Sudarshan Today
Other

नई दिल्ली में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय महाअधिवेशन में अखिल भारतीय महापौर परिषद अध्यक्ष श्रीमती माधुरी अतुल पटेल एवं पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल सम्मिलित हुए

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- भारतीय जनता पार्टी के नईं दिल्ली मे आयोजित दो दिवसिय महाअधिवेशन मे महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं पूर्व महपौर श्री अतुल पटेल सम्मिलित हुये । उल्लेखनिय है कि यह अधिवेशन 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित हो रहा है । इस सम्मेलन मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट मंत्रीगण, मुख्यमंत्री गण, महापौर एवं अन्य पदो पर पदिष्ट पदाधिकारी बडी़ संख्या मे उपस्थित हुये । इस महा अधिवेशन मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लोक सभा चुनाव के लिये महा मंत्र देते हुये कहा की इस चुनाव मे 370+ सांसद जिताने के लिये दिमाग मे प्रत्याशी के चहरे की जगह कमल निशान (चुनाव चिन्ह) को रखे । श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है, 25 फरवरी से कार्यकर्ता हर बूथ पर पिछली बार से 370 वोट ज्यादा पाने का लक्ष्य लेकर 100 दिन लगा कर काम करे । महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं पूर्व महपौर श्री अतुल पटेल ने बताया कि इस महाअधिवेशन मे सम्मिलित होकर हम सभी अभिभूत है । प्रधानमंत्री जी के ओजस्वी प्रेरणादाई उद्बोधन से हम सब मे नव ऊर्जा का संचार हुआ है, परिणाम स्वरुप आगामी लोक सभा चुनाव मे भाजपा एवं NDA के 400 से अधिक सांसदों के विजयी होने के दृड़ संकल्प के साथ भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जायेगे । महापौर श्रीमती पटेल ने यह भी बताया कि उन्होने इस अवसर पर कई माननीय केंद्रिय मंत्री गणों, भाजपा के पदाधिकारियों से भी भेँट की । इस अवसर पर देश भर से आये पार्टी के महापौरों से भेँट कर बुरहानपुर के समुचित विकास के लिए विचार विमर्श किया ।

Related posts

आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में हुआ वृहद वृक्षारोपण

asmitakushwaha

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार हितो को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया

Ravi Sahu

आदिवासी कल्याण विभाग में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में कोतवाली में धारा 420,409,34 के तहत मामला दर्ज

Ravi Sahu

MP Rains : नर्मदा-बेतवा सहित कई नदियां उफान पर, 19 से 23 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक भक्ति ज्ञान यज्ञ निकाली भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

बगैर नर्सिंग होम एवं क्लीनिक का पंजीयन किए धड्डले से चल रहे फर्जी डॉक्टरों की डिस्पेंसरी

Ravi Sahu

Leave a Comment