Sudarshan Today
देवाससोनकच्छ

सोनकच्छ के लिंक रोड पर हुए अंधे क़त्ल को पुलिस ने सुलझाया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने अंधे क़त्ल का खुलासा किया।

सोनकच्छ के लिंक रोड पर हुए अंधे क़त्ल को पुलिस ने सुलझाया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने अंधे क़त्ल का खुलासा किया।

सोनकच्छ:-सोनकच्छ के लिंक रोड पर हुए अंधे क़त्ल को पुलिस ने सुलझाया।पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने अंधे क़त्ल का खुलासा किया।

दिनाक 8.02.24 के सुबह 7 बजे करीबन सोनकच्छ क़स्बा के नया बायपास लिकं रोड सेठी गार्डन के पीछे रोड पर एक महिला के एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सोनकच्छश्रीश्यामचन्द्र शर्मा मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे जहाँ एक महिला का किसी वाहन से एक्सिडेंट होने से मृत्यु हो गईथी । मृतिका की पहचान सोनकच्छ निवासी निशा कानूनगो के रुप में हुई । जनता के सहयोग से मृतिका को सोनकच्छ जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों की टीम के द्वारा निशा कानूनगो को मृत घोषित कर दिया।जिस पर से थाना सोनकच्छ पर मर्ग क्रमांक 2/24 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर विवेचना शुरु की गई। उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी सोनकच्छ द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास श्री जयवीर सिंह भदौरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्री पी. एन. गोयल के निर्देशन में 02 विशेष टीमो का गठन किया गया | टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकडकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है।

जप्तशुदा सामग्री :- सफ़ेद रंग की एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार, तीन मोबाइल बरामद ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम:

1.अरुण गुर्जर उर्फ़ अनोक पिता अमर सिंह गुर्जर 21 साल निवासी गुराडिया गुर्जर ।

2.अभिषेक अंसल पिता हरि सिंह अंसल जाति गुर्जेर उम्र 21 साल निवासी गुराडिया गुर्जर ।

3. राधिका पिता मोड सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी खोकरिया थाना हाटपीपल्या ।

सराहनीय कार्य : उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरी श्याम चन्द्र शर्मा थाना प्रभारी सोनकच्छ, निरी. रविन्द्र यादव थाना प्रभारी विजयगंज मंडी,उनि. आरके शर्मा, उनि ज्योति पाटीदार, उनि. राजेंद्र बरेठा थाना सोनकच्छ, सउनि.जफ़र खान, आर.राकेश गुर्जर, सुभाष, संजय राठोर थाना विजयगंज मंडी, विकास राजावत, सत्येन्द्र,श्याम बिहारी,सुधीर,लक्ष्मण,म.आर.नेहा, सगुन, संध्या,सै, मांगीलाल थाना सोनकच्छ, उनि राकेश नरवरिया, प्र.आर.सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह, आर. योगेश कदम साइबर सेल देवास का सराहनीय योगदान रहा।पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा 10,000/-रु नगद ईनाम की घोषणा की गई ।

Related posts

मतदाता जागरूकता के लिए, शिक्षक शिक्षिकाओं ने निकाली वाहन रैली

Ravi Sahu

मंत्रिमंडल में देवास जिले को प्रतिनिधित्व नहीं देना दुखद,,,, , कांग्रेस 

Ravi Sahu

प्रमोद व्यास को सदस्यता अभियान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया

Ravi Sahu

रात के अंधेरे में पीडीएस चावल का खेल कांटाफोड़ से लोहारदा के बीच पुरानी बंद जिनिंग फैक्ट्रीयो में हो रहा स्टॉक

Ravi Sahu

तंत्र क्रिया के संदेह में सोते समय कुल्हाड़ी से की थी हत्या,,,,,

Ravi Sahu

टोंकखुर्द मे तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीएमओ, में मौके पर पहुंच कर हटवाए मंदिर ,मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर,,,,

Ravi Sahu

Leave a Comment