Sudarshan Today
ganjbasoda

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चट मंगनी पट ब्याह, पद से इस्तीफा के तुरंत बाद की भाजपा ज्वाइन

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

कांग्रेस पार्टी को कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं – निशंक जैन

 

जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा के जिला अध्यक्ष राकेश कटारे का अपने पद और प्राथमिक सदस्यता का त्यागपत्र सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना त्यागपत्र प्रेषित करते हुए लिखा कि विगत 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र को कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अस्वीकार करने से भगवान श्री राम के प्रति उनकी आस्था पर ठेस पहुंची है। जिससे आज तक पार्टी में रहकर अपमानित महसूस कर रहा हूँ। जिस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की आस्था हमारे प्रभु व इष्ट भगवान के प्रति ना हो ऐसी पार्टी में रहना एवं कार्य कर पाना अपने आप में अपमान है। तो वही भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गंजबासौदा विधानसभा के पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन का कहना है कि उनकी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं कई दिनों से चल रही थी और मुझे आज ज्ञात हुआ है कि वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कई नेताओं का आना-जाना हुआ तो वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी कई नेताओं का आना-जाना तो चलता रहेगा। कांग्रेस एक विचारधारा है आजादी के जन आंदोलन से निकली पार्टी है निश्चित तौर पर हमारा कोई साथी अगर जाता है तो दुख और तकलीफ तो होती ही है परंतु कांग्रेस पार्टी को इस चीज से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात का खंडन स्वयं कमलनाथ जी कर चुके हैं जब उन्होंने स्वयं खंडन कर दिया है तो मैं नहीं समझता कि इस बारे में मैं कुछ अलग से बोलूं।इधर इस्तीफा, उधर भाजपा ज्वाइन जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा के अध्यक्ष का इस्तीफा सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और देखते ही देखते दोपहर तक उनके भाजपा ज्वाइन करने की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। उनके साथ पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह सहित आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

Related posts

विद्यालय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे दिन का खेल

Ravi Sahu

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन    

Ravi Sahu

ब्राह्मण दल ने मोमबत्ती जलाकर बाप बेटी को दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

चोरों ने पुलिस गश्त को दिखाया ठेंगा, विद्युत अधिकारी के सूने आवास में की दिनदहाड़े चोरी

Ravi Sahu

नपाध्यक्ष ने किया राज्यसभा सांसद का सम्मान

Ravi Sahu

मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन पर कार्यक्रम का आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment