Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

झिरन्या जीआरएस प्रदीप पंवार ने अपने जन्मदिन पर पत्नी सुनीता पंवार केसाथ देहदान का लिया संकल्प

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

क्षेत्र का देहदान का पहला संकल्प 

झिरन्या । मानव शरीर को दान करना एक बड़ा निःस्वार्थी कदम होता है, जो अन्य लोगों के जीवन बचाने और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर सकता है। इसी सोच और जज्बे के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक कार्यों के अग्रणी रहने वाले झिरन्या के प्रदीप पंवार ने अपने जन्मदिन पर देहदान संकल्प लिया उनके इस संकप में उनकी पत्नी ने भी सहमति देकर इस उपकार में सहयोग दिया। श्री पंवार ने आगे बताया की हमारे क्षेत्र खंडवा में मेडिकल कॉलेज की सुविधा है ऐसे में किया गया देहदान मेडिकल रिसर्च सहित मानव जीवन को सृजनात्मक बनाने में सहायक हो सकता है। क्षेत्र के इस मामले में जनजागृति लाने की जरूरत है । इस संकल्प के लिए पंवार दंपति ने देहदान और नेत्रदान के कार्यरत सामाजिक संस्था खुशहाली सेवा संस्थान से संपर्क किया और अपनी और पत्नी ने मरणोपरांत देहदान की ईच्छा जताई । प्रदीप पंवार ने बताया की प्राण रहते हैं मनुष्य का शरीर समाजसेवा करे या न करे लेकिन यह पांच तत्व का बना शरीर प्राण जाने के अन्य के उपचार या जीवन की गुणवत्ता सुधारने में काम आ जाय इससे महत्वपूर्ण और पुण्य कार्य हो ही नही सकता है। पत्नी सुनीता पंवार ने भी देहदान का साथ में संकल्प लेकर इस पुण्य कार्य में सहमति देते हुए कहां की मानव जीवन में हम जीते जी किसी के काम आए न आए सोचा मरने के बाद यह शरीर किसी के काम आ जाए और वर्तमान में मानव शरीर को जलाने के लिए लकड़ी का नुकसान कर हम पर्यावरण को भी क्षति पहुंचाते हैं । दंपति ने आगे बताया की पूर्व में खुशहाली सेवा संस्थान को नेत्रदान का संकल्प दिया था ।लेकिन देहदान के प्रति इनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर हमने यह संकल्प आगे बढ़ाकर देहदान का संकल्प लिया है । राष्ट्रहित में संचालित इस पवित्र परोपकार देहदान/नेत्रदान अभियान के अंतर्गत मरणोपरांत अपने पार्थिव शरीर अथवा नेत्रों को चिकित्सकीय शोध अथवा किसी मानव को प्रत्यारोपित करने हेतु

समर्पित करने की शपथ लेकर संस्था की अध्यक्ष डॉ स्वेता चौधरी द्वारा संकल्प पत्र भरकर प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

 

 

 

*खुशहाली संस्थान ने कराया 208 वां नेत्रदान*

 

 

खुशहाली सेवा संस्थान वर्ष 2018 से निरंतर संस्था के स्थायी प्रोजेक्ट देहदान/ नेत्रदान जागरुकता के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्था अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता चौधरी ने जानकारी दी की वर्ष 2018 में उनके स्वयं के द्वारा सर्वप्रथम देहदान का संकल्प लेकर इंदौर ऑर्गन डोनेशन सोसाइटी में पंजीयन कराया और उसके पश्चात इसे एक अभियान के रूप में लोगों को जागरूक व प्रेरित कर अब तक कुल 207 लोगों से स्वेच्छा से नेत्रदान/देहदान के पंजीयन कराए गए। अभियान से प्रेरित होकर भीकनगांव के काल्याखेड़ी के समाजिक कार्यकर्ता दीपक चौहान द्वारा208 नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा गया। खरगोन जिले में अब तक तीन दिवंगत जनों के नेत्रदान भी सफलतापूर्वक संपन्न करवाए जा चुके हैं तथा इंदौर में मुस्कान ग्रुप के साथ अनगिनत देहदान/नेत्रदान प्रतिदिन करवाए जा रहे है । खुशहाली सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ श्वेता चौधरी द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में शोक सभाओं में, सामाजिक परिचय सम्मेलन में, सार्वजनिक स्थलों पर आदि जगह जागरूकता शिविर लगाकर प्रभावपूर्ण संवाद के साथ प्रेरित किया जाता है। संस्था में 20 सदस्यों की टीम है जिसमें रामाकांति पटेल, अंशुल भालसे, प्रीति राजू चावला, अंकिता जैन आदि द्वारा इस जागरूकता अभियान में पूर्ण सहयोग से इसे सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह अभियान न केवल खरगोन जिले में होता है बल्कि मप्र के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, झिरन्या आदि जिलों में भी चलाया जाता है। इंदौर जिले में देहदान नेत्रदान में कार्यरत लोकप्रिय मुस्कान ग्रुप के मुख्य श्री संदीपन आर्य जी के मार्गदर्शन में यह कार्य और उचित रूप से किया जा रहा है मुस्कान ग्रुप के द्वारा जितने भी दिवंगत जनों के देहदान /नेत्रदान /अंगदान किए जाते हैं उनकी शोक सभा में मुस्कान ग्रुप, शंकरा आई बैंक, एम के इंटरनेशनल आई बैंक के सेवादार के साथ-साथ खुशहाली सेवा संस्थान की संस्थापक डॉ. श्वेता चौधरी भी उनके सेवादार के रूप में उन अंगदानदाता के परिवार में शोक व्यक्त कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करके प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है जिससे उपस्थित सभा में आए आगंतुक भी इस मानवीय परोपकार के लिए प्रेरित होकर अग्रसर हो रहे है।इनका कहना है । इस संबंध में मेडिकल विभाग से जुड़े विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार शस्त्रे ने बताया की मरणोपरांत नेत्रदान 24 घंटे के अंदर किया जा सकता है। लेकिन देहदान के लिए कोई समय सीमा नहीं है । शरीर के अंग जैसे स्किन,लिवर हार्ट और किडनी

Related posts

शिवराज चंद्रोल को मिली गुजरात में चुनाव मैनेजमेंट की जिम्मेदारी

asmitakushwaha

किसान खुद कर रहे आवारा मवेशियों के लिए खाने की व्यवस्था

Ravi Sahu

*ग्राम सभा में सचिव अनुपस्थित रहने से उपस्थित सरपंच और पंचो ने ग्राम सभा का बहिष्कार कर सचिव को हटाने का किए मांग*

Ravi Sahu

नवरात्रि के अंतिम दिवस पर निकाली मां की भव्य पद यात्रा ।

Ravi Sahu

सामाजिक परिवर्तन के लिए भीम जन जागृति यात्रा 10 सितंबर से।

Ravi Sahu

पंचायतों में राशि अपहरण करने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित कलेक्टर ….

Ravi Sahu

Leave a Comment