Sudarshan Today
Other

लूट के आरोपी गिरफ्तार, पंजाब बैंक कियोस्क संचालक से 65 हजार रुपए सहित लैपटॉप की लूट के अपराधी कोतवाली थाना और उनाव थाना पुलिस टीम द्वारा पकड़े

सुनील सेन जिला ब्यूरो चीफ सुदर्शन टुडे दतिया

दतिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर,कियोस्क संचालक से हुई लूट मामले का किया खुलासा

दतिया — शहर के गांधी रोड कुजनपुरा वाली गली में स्थित पंजाब बैंक के कियोस्क सेंटर से 65 हजार की लूट करने के दो आरोपियों और बाल अपचारी को कोतवाली थाना पुलिस और उनाव थाना पुलिस टीम ने सयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पंजाब बैंक के कियोस्क सेंटर संचालक के साथ लूट मामले का खुलासा किया है,प्रेस कांफ्रेंस में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा मौजूद रहीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 24 जनवरी को गांधी रोड कुंजनपुरा वाली गली में हथियार बंद बदमाशों ने कियोस्क संचालक की नगदी व लैपटॉप की लूट की थी। हालांकि बदमाशों की लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा और उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर,एस आई आकाश ससिया सहित पुलिस टीम ने घटना स्थल एंव उसके आस पास लगे करीव 100 सीसीटीव्ही केमरों की फुटेज चेक किये अन्य वैज्ञानिक तरीके पर कार्य किया एंव मूखबिरो को सक्रिय किया तथा अज्ञात आरोपियों की तलाश उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एंव राजस्थान में दबिश दी गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक आरोपी पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था, इसी कड़ी में 5 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी शिवम कुशवाह निवासी ग्राम कुठौंदा थाना इन्दरगढ व आरोपी हरिशंकर कुशवाह निवासी छल्लापुरा दतिया को चिन्हित कर ग्राम कुठौंदा से विधिवत गिरफ्तार किया है, आरोपीयों से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि हमने एंव हर्ष कुशवाह, रवि कुशवाह एंव बाल अपचारी ने मिलकर पीएनवी कियोस्क सेन्टर में लूट करने की योजना बनाकर कियोस्क सेन्टर में जाकर कियोस्क सेन्टर में बैठे व्यक्ति के साथ कट्टे की बट से मारपीट कर कियोस्क में रखे एक लेपटॉप एचपी कम्पनी का व कियोस्क की गुल्लक से कुल 65 हजार रूपये लूट कर दो मोटर साईकिलों से भाग गए।आरोपी शिवम कुशवाह के कब्जे से लूट का माल एक एचपी कम्पनी का लेपटॉप व घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड के तथा 1हजार नगदी जप्त किये गये । आरोपी हरिशंकर कुशवाह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल हीरो स्पेलेण्डर क्रमांक एमपी 32 एमसी 1574 एवं लूट के हजार नगदी विधिवत जप्त किये गये तथा विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से फरियादी का आधार कार्ड एंव अन्य कागजात एंव लूट के 2 हजार 500 रूपये नगदी जप्त किये गये। आरोपी शिवम का पूर्व से थाना इन्दरगढ पर दो आपराधिक रिकार्ड है। अपराध के शेष आरोपीगण हर्ष कुशवाह निवासी पाडरी जिला झांसी उ0प्र0 एव रवि कुशवाह निवासी मुरैना के वर्तमान में फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।उक्त कार्रवाई सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली धीरेन्द्र मिश्रा, उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर एसआई आकाश संसिया, एचसी अनुरोध पावन,एचसी ब्रज मोहन उपाध्याय, आर0 आन्नद तोमर, आर0 हेमन्त प्रजापति, आर0 सतेन्द्र सिकरवार, आर0 रविन्द्र यादव, आर0 देवेश शर्मा, आर0 दीपक शुक्ला, आर0 रविन्द्र 0. यादव, आर० चालक धर्मेन्द्र शर्मा। थाना उनाव से थाना प्रभारी यादवेन्द्र गुर्जर, एचसी गजेन्द्र यादव, आर0 कुलदीप जादौन, आर0 भूपेन्द्र गोड व सायबर सेल तथा सीसीटीव्ही पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

समय-सीमा बैठक संपन्न सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु शिविरों का करें आयोजन कलेक्टर सुश्री मित्तल

Ravi Sahu

चंडीगढ़ की सेक्टर 26 मंडी शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू:सेक्टर 39 में बनेंगे 92 SCO; फ्री होल्ड नीलामी होगी, रिजर्व कीमत 3.70 करोड़

Ravi Sahu

हुशंगशाह गौरी का किला एवं पार्क बना पर्यटकों के आकर्षक केन्द्र

Ravi Sahu

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

किस्को में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर महिला मजदूरों को बचत करने पर दी गई जानकारी

Ravi Sahu

डिंडोरी में रिश्वतखोर सहायक संचालक के के अवस्थी को हुई चार वर्ष सश्रम कारावास की सजा

Ravi Sahu

Leave a Comment