Sudarshan Today
Other

समय-सीमा बैठक संपन्न सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु शिविरों का करें आयोजन कलेक्टर सुश्री मित्तल

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

सीएमएचओ शिविरों के लिए तैयार करें कैलेण्डर

बुरहानपुर/14 मार्च, 2024/- जिले में सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु कैंप लगाने के लिये कार्य-योजना के साथ दिवस एवं तिथिवार कैलेण्डर तैयार किया जाये। यह निर्देश आज संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिसोदिया को निर्देशित किया कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत स्कूलों एवं हॉट बाजार के दिन कैंप लगवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि, ई-केवायसी एवं नक्शा तरमीम में प्रगति लायें। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने लंबित प्रकरणों पर संबंधित विभाग के अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश भी दिये। बैठक में धारणाधिकार, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, नल-जल कर वसूली की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर एवं बुरहानपुर को निर्देशित किया कि संबंधितों की बैठक लेकर मोबाईल सीडिंग कार्य में तेजी लायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मातृ वंदना योजना की निरंतर मॉनीटरिंग की जाये एवं सभी सुपरवाईजर योजना के क्रियान्वयन में गति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बारी-बारी से विभागवार समय-सीमा पत्रकों एवं शिकायतों की गहनता से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

स्थापना दिवस पर एन सी सी कैडेट ने निकाली जन जागरुकता रैली

Ravi Sahu

महिलाओ ने रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश

Ravi Sahu

मंशाराम पंचोले बने कुशवाह समाज अध्यक्ष

Ravi Sahu

हड़ताल पर बैठी आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को सौंपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

करवाचौथ की पूजा के दौरान हुई बहस के बाद हैवान बना युवक सगे भाईयों और मां को चाकुओं से गोदा

Ravi Sahu

नेशन प्राइड अवार्ड 2023 से 21 लोग सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment