Sudarshan Today
rajgarh

के.एन.गुप्ता वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

वैश्य महासम्मेलन सर्व वैश्य समाज की जिला कार्यकारिणी घोषित।

 

राजगढ़ जिले में वैश्य समाज की गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही सामाजिक संगठन के माध्यम से समाज सुधार व सामाजिक कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से करने के साथ ही समझ में मिलन समारोह सम्मान समारोह वी परिचय सम्मेलन के साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजनों को बेहतर बनाने के लिए जिले की कार्यकारिणी व उसके अध्यक्ष जिला बैठक में नियुक्त किए गए इसमें वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कैलाश नारायण गुप्ता को राजगढ़ जिला वैश्य समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के निर्देशानुसार केदार काका प्रदेश मंत्री व बी.के. गुप्ता संभागीय अध्यक्ष की सहमति से जिला अध्यक्ष कैलाश नारायण गुप्ता ने मेड़तवाल, अग्रवाल, माहेश्वरी, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, जैन, पालीवाल, गहोई, नेमा समाज के सदस्यों में से वैश्य जिला कार्यकारिणी घोषित की है ।जिला कार्यकारिणी में के.एन. गुप्ता जिला अध्यक्ष राजगढ़ के साथ उपाध्यक्ष राम गोयल , द्वारका गांधी पचोर, ओ.पी. विजयवर्गीय सारंगपुर, विष्णु प्रसाद गुप्ता विश्वास राजगढ़, गिरीश कुमार गुप्ता एडवोकेट खिलचीपुर, जितेंद्र कुमार बाहेती खुजनेर, राजेश भंडारी नरसिंहगढ़, बालकृष्ण गुप्ता बालू सेठ ब्यावरा को व महामंत्री में मुरली मनोहर गुप्ता ब्यावरा, निर्मल कुमार जैन सारंगपुर ,शैलेष कुमार गुप्ता संस्कृति राजगढ़, हेमंत कुमार छोटू माहेश्वरी खुजनेर , प्रमोद कुमार अग्रवाल नरसिंहगढ़, बलराम टांक जीरापुर के साथ ही अन्य समाज जनों को कोषाध्यक्ष व सामाजिक संगठन में सदस्यता देते हुए समाज की रीति के आधार पर कार्य करने की अनुशंसा की इसी के साथ समाज जनों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई शुभकामनाएं भी दी।

Related posts

कार्य के दौरान ही निर्माण की गुणवत्ता पर दिया जाए ध्यान मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के भवन निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो 

Ravi Sahu

राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ग्राम गनियारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए सम्मिलित 

Ravi Sahu

उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज ने किया वार्षिक निरीक्षण

Ravi Sahu

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया नरसिंहगढ़ ब्लॉक के विभिन्न स्कुलों का औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

नगर को मिला मॅट पंप, अब सेप्टिक टेंको की सफाई होगी आसान।

Ravi Sahu

लूट के प्रयास से ATM मे घुसे बदमाश।मशीन के लॉक को तोड़ा,CCTV कैमरे पर छिड़का स्प्रे।

Ravi Sahu

Leave a Comment