Sudarshan Today
rajgarh

राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ग्राम गनियारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए सम्मिलित 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

मानवीय संवेदनाओं को छूती हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर योजना! राज्यपाल कोई भी वंचित व्यक्ति इनके लाभ से न छूटे – राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल लाभार्थियों से किया संवाद, अनेक योजनाओं से हितग्राही हुए लाभांवित 

 

राजगढ । प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल मंगलवार को जिले के नरसिंहगढ विकासखण्ड के ग्राम गनियारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभूतपूर्व है, जो सभी जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं कम पढ़े लिखे लोग कई बार योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं, ‘‘सबका साथ सबका विकास‘‘ थीम पर आधारित यात्रा का उद्देश्‍य ऐसे वंचित लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हम सबका प्रयास हो कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ पाने से न छूटे। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल, विधायक नरसिंहगढ श्री मोहन शर्मा, विधायक राजगढ श्री अमरसिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंदरसिंह सौंधिया, जनपद अध्यक्ष श्री संजू दीवान सिंह राजपूत एवं ग्राम पंचायत की सरंपच श्रीमती रामसिया हेमराज गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल श्री पटेल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर एक योजना मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। जल जीवन मिशन से घर-घर पानी पहुंच रहा है एवं आम आदमी की पेयजल की समस्या दूर हुई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से हर गरीब को पक्का घर मिला है, वही उज्जवला गैस योजना से महिलाओं की खाना पकाने की दिक्कत दूर हुई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना से बीमारी का मुफ्त इलाज हो रहा है। यह सब योजनाओं जरूरतमंदो के हितों को देखकर बनाई गई है।

कार्यक्रम में सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि आगामी 2047 तक हमारा देश विश्‍व में सबसे ताकत वर देश बन कर खडा होगा। प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत का सपना हम सबको मिल कर साकार करना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास की गारंटी की गाड़ी है। यात्रा के साथ सरकारी तंत्र मौजूद रहकर वंचित हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित करने के लिए प्रत्येक गांव को विकसित करना होगा। साथ ही प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बनाना होगा। कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास के सपने पूरे हो रहे हैं। देश का सामाजिक एवं सांस्कृतिक ताना बाना मजबूत हो रहा है। सभी लोगों से अपेक्षा है कि वे देश के विकास में सहभागी बने। कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समाज के सभी वर्गो के लाभ के लिए है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को कौशल विकास के लिए तेजी से कार्य कर रही है। उनके विभाग द्वारा प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं का कौशल विकास दिया जाएगा। यह कौशल विकास विभिन्न 18 कौशल क्षेत्रों में होगा। प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए एक-एक लाख रूपये का ऋण भी प्रदान किया जाएगा। मंच से लाभांवित हुए हितग्राही कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र/ हितलाभ प्रदान किए। जिन हितग्राही को प्रशस्ति पत्र/ हितलाभ प्रदान किए गए। उनमें आयुष्मान भारत योजना से श्री पवन पिता दयाराम धनगर, उज्जवला योजना से श्रीमती अनुसूईया पति सुरेश राठौर, श्रीराम स्व सहायता समूह (एसएचजी) से श्रीमती हेमलता सौंधिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ग्रेनाईट स्टोन पालिसिंग एवं कटिंग विनिर्माण उद्योग) से श्री पवन सक्सेना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (होटल रेस्टोरेंट) से राहूल साहू, संत रविदास स्व रोजगार योजना (किराना दुकान) से श्रीमती लक्ष्मी पति धर्मेश, संत रविदास स्व रोजगार योजना (आटो मोबाईल रिपेयरिंग) से श्री सुनील कुमार पिता देवीलाल जाटव, संत रविदास स्व रोजगार योजना (सब्जी व्यवसाय) से श्री संजोग पिता कमलकांत राजोरे, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयम योजना (धनिया प्रसंस्करण) से श्री वीरेन्द्र सिंह पिता मानसिंह राजपूत, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयम योजना (आटा प्रसंस्करण) से श्री सुनील पिता कंवरलाल नागर, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयम योजना (आटा प्रसंस्करण) से श्री ओमप्रकाश पिता मांगीलाल एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयम योजना (आटा प्रसंस्करण) से श्री मांगीलाल पिता बापूलाल शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत गनियारी में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में जिला स्तरीय दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु चिंन्हाकन शिविर का आयोजन एलिम्को के माध्यम से किया गया। शिविर के अंतर्गत 406 दिव्यांगजनों द्वारा पंजीयन कराया गया एवं 92 दिव्यांगजनों का चयन उपकरण के लिए किया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा 95 दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट प्रदाय किए गए। हितग्राहियों ने सुनाई ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ कार्यक्रम में ग्राम गनियारी निवासी कुमारी रविना पिता हरिसिंह गुर्जर ने बताया कि उनके परिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिला है। जिससे अब वे कच्चे आवास की बजाए पक्के आवास में सुविधा पूर्वक निवास कर रहे हैं। उनके परिवार को मिले उज्जवला गैस कनेक्‍शन से बिना धुएं के भोजन पकता है। जिससे परिवार स्वस्थ्य भी है। रविना के पिता जी को पेरालेसिस का अटेक आ जाने पर आयुष्मान योजना से निःशुल्क उपचार का लाभ भी उनको मिला है। इसके लिए उनका परिवार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता है। ग्राम छोटा बैरसिया निवासी श्री लखन भण्डारी ने बताया कि स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत उनके घर में बेहतरीन शौचालय का निर्माण हुआ। जिससे उनके परिवार की महिलाओं का सम्मान बढा है। जिससे श्री भण्डारी को 6 हजार रूपये किसान सम्मान निधि के भी प्राप्त हो रहे है। जिससे उनकी कृषि की जरूरते पूरी हो रही हैं। वे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते है। कार्यक्रम में संगीत महाविद्यालय नरसिंहगढ के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाले छात्रों द्वारा किए गए तबला वादन की राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा तारीफ की गई। कार्यक्रम के अंत में विधायक नरसिंहगढ श्री मोहन शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिले के उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पदों का किट राज्यपाल श्री पटेल को भेंट किया गया।

Related posts

बाल विवाह मुक्त राजगढ़ अभियान- बाल विवाह रोकने मैदान में उतरेगा सरकारी अमला।

Ravi Sahu

महिला मोर्चा हितग्राही सम्मेलन मंडल सडांवता

Ravi Sahu

प्रसुताओं से पैसे लेने वाली नर्सों को मेटरनिटी से हटाया, दो निलंबित, दो डॉक्टर के लिए भोपाल भेजा पत्र।

Ravi Sahu

महिला स्वसहायता समूह के लिए प्रशिक्षण आयोजित।

Ravi Sahu

राजगढ़ मैं निवेशक जागरूकता कार्यक्रम हुआ अयोजित  जिसमें शेयर बाजार निवेशक स्कोर्स कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, इस आयोजन में मुख्य अतिथि रही ( सुश्री सोनिया शाह )

Ravi Sahu

म.प्र संविदा कर्मचारी महासंघ ने दिया समर्थनदो सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल 20वें दिन भी जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment