Sudarshan Today
Other

राज्यमंत्री के प्रयासों से नोहटा में 3 ओर 4फरवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन 

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के विशेष प्रयास व सौजन्य से पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल द्वारा विशाल नि:शुल्क चिकित्सा स्वस्थ शिविर का आयोजन उप तहसील ग्राउंड नोहटा मे 3और 4 फरवरी शनिवार और रविवार को 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।जिसमें पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल के प्रसिद्ध विशेषज्ञ 150 डॉक्टरों द्वारा मरीजों का उच्च स्तरीय मशीनों द्वारा सभी प्रकार की जांच एवं नि:शुल्क दवाई वितरण व परीक्षण किया जायेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डिजिटल एक्सरे . ईको ईसीजी. एवं खून की सभी प्रकार की जांच नि:शुल्क रहेंगी।शिविर में डॉक्टर द्वारा परीक्षण के बाद चिंहित जटिल एवं गंभीर ऑपरेशन के मरीजों को शिविर स्थल उप तहसील ग्राउंड नोहटा से बस द्वारा पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल लाया एवं इलाज पूर्णता हो जाने के बाद वापस भेजा जाएगा इसमें नि:शुल्क आवास भोजन जांच ऑपरेशन एवं दवाइयां शामिल रहेगी मरीज अपने साथ आधारकार्ड. समग्र आईडी.आयुष्मान कार्ड एवं अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट भी साथ में लाना आवश्यक है।जिसमे

हृदय रोग से संबंधित

छाती में दर्द या भारी घबराहट बैचेनी . चलने में सांस फूलना. बाए हाथ व पीठ के पीछे दर्द अनियमित दिल की धड़कन आंखों के सामने अंधेरा छाया या चक्कर आना . थोड़ा चलने व सीढी चढ़ने में सांस फूलना सभी प्रकार की सर्जरी जैसे कोरोनरी धमनी सर्जरी ओपन हार्ट सर्जरी .एंजियोग्राफी.एंजियोप्लास्टी हार्ट वाल्व सर्जरी आदि।

मेडिसिन सामान्य रोग से संबंधित

जैसे ब्लड प्रेशर,थायराइड ,शक्कर की बीमारी, हाथ पैर पर सूजन, खून की कमी, शरीर में कमजोरी , गैस बनना, भूख नहीं लगना, उल्टी दस्त चक्कर पैरालिसिस अटैक लकवा माइग्रेन का दर्द आदि सामान्य रोग से संबंधित सभी प्रकार इलाज

हड्डी रोग से संबंधित

जैसे कुल्ला प्रत्यारोपण , घुटना प्रत्यारोपण, रीड की हड्डी , पुराना फैक्चर , हड्डी का नही जुड़ना, पुरानी राठ प्लेट, एड़ी की हड्डी बढ़ना, घुटने के तातु सभी तरह की हड्डी रोग का इलाज

स्त्री रोग से संबंधित

महामारी से संबंधित, बच्चेदानी की गठन,बच्चेदानी का ऑपरेशन, महीने के समय भारी मात्रा में खून का रिसाव होना, सफेद पानी की शिकायत, एवं महिला रोग से संबंधित सभी तरह का इलाज और ऑपरेशन

छाती एवं श्वास रोग से संबंधित

पुरानी टीवी सूखी खांसी, खांसी या बलगम में खून आना दमे की शिकायत छाती में इंफेक्शन, एवं छाती एवं श्वास रोग से पीड़ित सभी इलाज

शिशु रोग से संबंधित

जन्मजात से बच्चे का शरीर कमजोर, पेट का बड़ा होना या पैर का पतला टेढ़े मेढ़े होना , खून की कमी, वजन नहीं बढ़ना भूख नहीं लगना बच्चो में मां के गर्भ से तालू में छेद वा होटों का कटा होना आदि सभी प्रकार का इलाज एवं ऑपरेशन

नेत्र रोग से संबंधित

मोतियाबिंद , कचियाबिंद, नाखूना , आंखों में जाला, नासूर, आंसू की नली का एवं आंखों से संबंधित सभी प्रकार का ऑपरेशन

नाक कान गला रोग से संबंधित

कान में मवाद या खून का आना, सुनने की क्षमता में कमी होना, कान के पर्दे फटे,गले में खरास,सूजे हुए टॉन्सिल,निगलते समय समस्या, गले की थायराइड,निगलते समय सफेद या पीले रंग का लेप,सांसों की दुर्गंध नाक का बहना, नाक की हड्डी बढ़ना, नाक की हड्डी टेढ़ी मेढ़ी होना, सभी प्रकार के नाक कान गला का इलाज एवं ऑपरेशन।

सर्जरी रोग से संबंधित

हर्निया,पथरी,अपेंडिक्स, बवासीर, फिशर, बमंदर, पाइल्स, पुरानी गठे, बाथरूम की नली का पोस्टेड, पेट दर्द , आंतों की समस्या, पित्ते की पथरी , शुगर के घाव का नही सुखना, पुराना कब्ज की समस्या, सभी तरह के सर्जरी रोग का इलाज एवं ऑपरेशन।

Related posts

चंडीगढ़ में दशहरा की धूम से मनाया गया जिसमें रावण दहन हुआ और लोगों ने बड़ी उत्साह से इसको मनाया गया

Ravi Sahu

रोल प्रेक्षक श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक

Ravi Sahu

नेत्र परीक्षण एवं रक्त परीक्षण कर मनाई गई पंडित शालिगराम पालीवाल की पुण्यतिथि

Ravi Sahu

बिलवारोड को हराकर हरीबड़ ने फाइनल जीता –

Ravi Sahu

जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मैहर महाकौशल प्रांत नगर मैहर कि बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment