Sudarshan Today
Other

रोल प्रेक्षक श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक

सुदर्शन टुडे संवाददाता

शंकर सिंह सोलंकी (बिल्लौद)

खंडवा 31 जनवरी, 2024 – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा खण्डवा जिले के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव श्री स्वतंत्र कुमार सिंह को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रोल प्रेक्षक श्री सिंह ने बुधवार प्रातः 9ः30 बजे कलेक्ट्रेक्ट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं 8 फरवरी 2024 को अन्तर्गत मतदात सूची अंतिम प्रकाशन पर बैठक में चर्चा की।

आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा द्वारा पी.पी.टी.  के माध्यम से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संवंधित विभिन्न जानकारियों से सभी जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा 8 फरवरी 2024 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने किए जाने कि सूचना बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को दी गई। प्रकाशन के दौरान जनप्रतिनिधि अथवा राजनैतिक दल द्वारा नियुक्त वूथ लेवल अभिकर्ता को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया। रोल प्रेक्षक श्री सिंह ने बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्याे की विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से अपने सुझाव प्रस्तुत करने का अनुरोध किया।

बैठक में श्री सेवादास पटेल जिला अध्यक्ष, श्रृंगी उपध्याय जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी, श्री देवेन्द्र यादव सचिव भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (शहर), श्री प्रीतेश जैन सदस्य भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस, श्री फराज़ शेख प्रदेश महासचिव वहुजन समाज पार्टी, श्री शंकर सिंह जिला महासचिव बहुजन समाज पार्टी एवं श्री आमिर खान ब्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी उपस्थित हुए।

Related posts

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज लोधी के अथक प्रयासों से वार्डो का डामरीकरण शुरू

Ravi Sahu

अर्द्ध सैनिक बल के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय पैदल गश्त कर अफवाहों पर ध्यान न देने की की अपील

Ravi Sahu

आचार्य श्री जी की विनयांजलि में नोहटा,जबेरा में सम्मिलित हुए मंत्री- धर्मेंद्र सिंह लोधी

Ravi Sahu

चहल टैली सर्विसेज में जमकर हुआ होली सेलिब्रेशन, खूब उड़ा गुलाल

Ravi Sahu

लक्ष्य निर्धारण से ही मिलती है सफलता -ममार

Ravi Sahu

उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करेली में विशाल आम सभा को किया संबोधित

Ravi Sahu

Leave a Comment