Sudarshan Today
Other

मनासा विधानसभा में 7.56 करोड़ की लागत से 63 पंचायतों में बनेंगे कम्यूनिटी हॉल (डोम), विधायक मारू की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति 

जिला नीमच तहसील मनासा ( सुदर्शन टुडे)

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी की स्वीकृति, विधानसभा में 7 करोड 56 लाख की लागत से 63 ग्राम पंचायतों में कम्यूनिटी हॉल (डोम) का निर्माण होगा। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू की अनुशंसा पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने उक्त डोम निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी है। उक्त स्वीकृति पर विधायक मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का आभार माना। साथ ही उक्त उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों को बधाई भी दी है। सार्वजनिक, मांगलिक कार्यक्रम हेतु आज भी कई गांवों में मंगल अथवा सामुदायिक भवन नहीं हैं ऐसे में ग्रामीणों को खुले स्थान अथवा खेत खलियान में कार्यक्रम करना पड़ते है। विधायम मारू ने ग्रामीणों की इस समस्या को प्रमुखता से लिया और प्रत्येक पंचायत में कम्यूनिटी हॉल (डोम) निर्माण बनाने की योजना बनाई। अपने पहले विधायकी कार्यकाल में श्री मारू ने गौण खनिज विभाग और विधायक निधि से करीब 20 से 25 पंचायतों में डोम निर्माण की स्वीकृति दी। डोम निर्माण को विधायक सामुदायिक भवन का नाम दिया। अधिकांश पंचायत में उक्त डोम बनकर तैयार भी हो चुके है। विधायक मारू ने उक्त डोम का मॉडल बनाया और मनासा आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने रखा। जिसकी सभी ने सराहना की। इसके बाद श्री मारू ने दूसरे चरण में ऐसी पंचायतो को चिन्हित किया और जहां डोम निर्माण की अधिक आवश्यकता है। उक्त पंचायतों का प्रस्ताव सरकार को भेजा। आंशिक बंजट में पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने करीब 63 पंचायतों में कम्यूनिटी हॉल (डोम) निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी है। प्रत्येक पंचायत में 12 लाख की राशि जारी की गई हैं 63 पंचायतों के 7 करोड 56 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। उक्त स्वीकृति पर विधायक मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का आभार माना। साथ ही उक्त उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों को बधाई भी दी है।

Related posts

आप जीत का रिकार्ड बनाए हम विकास का रिकार्ड बनाएंगे – शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

इन्टर कॉलेज में वर्ग 11 एवं 12वीं के छात्रों के लिए कैरियर ओरिएंटेशन का कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

संस्कार भवन में असाटी समाज की महिलाओं एवं बेटियों

Ravi Sahu

*मोहगांव बैल बाजार में उतर रहे हैं ख़रीदी के लिए गौ तस्कर**

Ravi Sahu

आज नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली,

Ravi Sahu

Kapil Sibal Jibe: एक साल में 2 करोड़ नौकरियों का क्या…: कपिल सिब्बल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर कसा तंज

Ravi Sahu

Leave a Comment