Sudarshan Today
देश

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

अमित स्वसहायता समूह को लापरवाही बरतने पर खरीदी से पृथक करने के दिए निर्देश

रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर तहसील अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र शुक्ला वेयर हाउस उमरी एवं महेश वेयर हाउस पाली बैकुंठपुर का निरीक्षण किया तथा धान खरीदी व्यवस्था को देखा। उन्होंने खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर अमित स्वसहायता समूह को खरीदी कार्य से पृथक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केन्द्रों में उपार्जन की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहनी चाहिए। किसानों को धान उपार्जन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो तथा खरीदी के बाद 24 घण्टे के भीतर चालान हर हाल में क्लियर हो जाने चाहिए। खरीदी केन्द्रों में प्रति दिवस की रिपोर्ट में दर्ज किसानों की संख्या एवं उपार्जित की गई धान की मात्रा के अतिरिक्त परिवहन किए गए खाद्यान्न का कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को उपार्जित धान का भुगतान यथा शीघ्र मिले इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्रों में सर्वेयर के निरीक्षण करने तथा खरीदी की गई धान की गुणवत्ता के साथ ही रिजेक्ट की गई धान की मात्रा की जानकारी उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार सहित खरीदी कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

दिल्ली से कॉलेज को नेक ग्रेडिंग देने आए दल को महाविद्यालय ने किया गुमराह

Ravi Sahu

कृषि उपज मंण्डी समिति में हुआ कृषि उपज खरीद का मुहूर्त

Ravi Sahu

गांव के लोगों को गांव की भलाई के कार्य करना चाहिए-जंगल गांव के लोग ही बचा सकते है

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 56 संगवारी, 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र

Ravi Sahu

ज्ञान सागर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बोड़ा में दिपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताहुई आयोजित

Ravi Sahu

दिल्ली : अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर मदनपुर खादर में पथराव, पुलिस ने विधायक को हिरासत में लिया

Ravi Sahu

Leave a Comment