Sudarshan Today
राजगढ़

अखिल भारतीय सोंधिया क्षत्रिय समाज ने किया मंत्री के साथ ही विधायकों का सम्मान।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

मंत्री बोले…समाज को गर्व है कि भाजपा ने सम्मान दिया

राजगढ़। जिले में सबसे अधिक संख्या में निवास करने वाली अखिल भारतीय सोंधिया क्षत्रिय समाज के संगठन के पदाधिकारीयो ने राजगढ़ में स्थित सामूहिक परिसर छात्रावास में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत कर आए व सरकार में मंत्री बने नारायण सिंह पवार, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, विधायक अमर सिंह यादव, विधायक मोहनलाल ,विधायक हजारीलाल दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया का शाल श्रीफल व साफा पहनाते हुए स्वागत सत्कार किया। इस दौरान हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बने नारायण सिंह पवार ने समाज के वरिष्ठ जनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह समाज के लिए गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी ने आपकी समाज के बेटे को पांच बार विधानसभा का टिकट देते हुए उसे मंत्री भी बनाया हे मैं आपसे इस मंच के माध्यम से वादा करता हूं कि मेरी जवाबदारी जरूर बड़ी है लेकिन मुझे इस बात का कभी गुरुर नहीं होगा कि मैं मंत्री हूं, मैं समाज का बेटा हूं और बेटा बनकर ही हमेशा सेवा करता रहूंगा। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की रीति,नीति और यहां मंच पर बैठे अन्य समाज के जनप्रतिनिधि भी इस बात के साक्षी हैं कि हम सबको मिलकर जिले को विकास की दृष्टि से एक नई पहचान दिलाना है।और इसके लिए मैं हमेशा कर्मठता के साथ ही जिले की भाजपा की पूरी टीम के सहयोग से विकसित जिला बनाने यहां रोजगार के संसाधनों के साथ ही जरूरत के संसाधनों की पूर्ति के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा।समाज ने मुझे आशीर्वाद दिया इसके लिए मैं हमेशा समाज का ऋणी भी रहूंगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई,हेमराज कल्पोनी, प्रताप सिंह सिसोदिया , शिव सिंह बमलाबे, प्रेम सिंह तोमर खेरसी,मांगीलाल कील खेड़ा,चंदर सिंह तोमर, राधेश्याम चौहान,सुल्तान सिंह मोतीपुरा, शिव सिंह मोतीपुरा, नारायण सिंह मोतीपुरा, शिवराज सिंह, मदन सिंह खेरासी, देवराज चौहान,सुनील सरावत,नरवर सिंह सिसोदिया,के साथ ही सामाजिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, राजगढ़ ब्लाक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

Related posts

2 वर्षों से लगातार निकल जा रही प्रभात फेरी।

Ravi Sahu

चुनावी कसावट में लगे उप्र के भाजपा विधायक: अनिल सिंह ठाकुर ने संडावता मण्डल में की कार्यकर्ताओं से चर्चा

Ravi Sahu

लीमाचौहान पुलिस की बडी कार्यवाही, 36 ग्राम अवैध स्‍मैक किमती 3 लाख 60 हजार रू ,

Ravi Sahu

पूर्व CRPF जवान ने रात में किया यूट्यूब पर वीडियो अपलोड, सुबह लगा दी नदी में छलांग।देर श्याम तक खोजती रही पुलिस व गोताखोरों की टीम।वीडियो में लगाए प्रेमिका व उसकी मां पर पैसे लूटने ,मानसिक प्रताड़ना के आरोप।

Ravi Sahu

Leave a Comment