Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेरिया व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया को संभागीय आयुक्‍त द्वारा किया निलंबित

सुदर्शन टुडे गुना

गुना जिले में बीती रात बस एवं डम्पर के बीच टक्कर से हुई दु:खद दुर्घटना को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस परिपालन में ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने गुना जिले के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया और गुना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वी डी कतरौलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।ज्ञात हो बुधवार 27 दिसम्बर की रात्रि गुना जिले में दुहाई के समीप बस एवं डम्पर के बीच टक्कर से हुई दु:खद दुर्घटना में कई व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी और कई व्यक्ति घायल हुए हैं।संभाग आयुक्त श्री सिंह ने अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री बरेलिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कतरौलिया के निलंबन के अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। गुना कलेक्टर के प्रतिवेदनों के आधार पर संभाग आयुक्त ने यह कार्रवाई की है। कलेक्टर ने अपने प्रतिवेदनों में इन दोनों अधिकारियों की लापरवाही का उल्लेख किया था। निलंबन अवधि में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री बरेलिया का मुख्यालय, परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर रहेगा। उक्‍त निलंबन के कारण क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, गुना का अतिरिक्‍त प्रभार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्‍वालियर को अन्‍य आदेश तक दिया गया है।इसी प्रकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना श्री कतरौलिया का मुख्यालय निलंबन अवधि में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर किया गया है। उक्‍त निलंबन के कारण मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी गुना का अतिरिक्‍त प्रभार श्री तेज सिंह यादव मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी राघौगढ़ को अन्‍य आदेश होने तक दिया गया है।

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

asmitakushwaha

साप्ताहिक भंगोर्या हाट बाजार में उचित सुरक्षा के संबंध में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

Ravi Sahu

शहर में निकाली चादर पदयात्रा

Ravi Sahu

निपुर्ण भारत के तहत मध्यप्रदेश शाशन द्वारा मिशन अंकुर अभियान के तहत शिक्षको को किया जा रहा प्रशिक्षित 

asmitakushwaha

मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत महिला आरक्षियों द्वारा थाना बरुआसागर के कस्बा बरुआसागर में जाकर सरकार की योजना की विस्तृत जानकारी दी गई

Ravi Sahu

अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दुगुना, कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय

Ravi Sahu

Leave a Comment