Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

समाजसेवी राजेश तिर्की की अगुवाई में वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

सुदर्शन टुडे

 

लोहरदगा
सदर प्रखंड जुरिया गांव निवासी
समाजसेवी राजेश तिर्की की
अगुवाई में जिले के सामाजिक
लोगों का वनभोज सह मिलन
समारोह कार्यक्रम भंडरा प्रखंड
अंतर्गत नंदिनी जलाशय के निकट
संपत्न हुआ। इस मौके पर समाज के
आर्थिक उत्थान, सामाजिक व
राजनीतिक सहित अन्य महत्वपूर्ण
विषयों पर चर्चा पर चर्चा किया
गया। मौके पर राजेश ति्कीं ने कहा
कि समाज व क्षेत्र के विकास के
लिए हर एक नागरिक की
जिम्मेवारी महत्वपूर्ण है। हर एक
लोग से परिवार और हर एक
परिवार से समाज, गांव का निर्माण
होता है। इसलिए समाज को
शैक्षणिक गतिविधि देकर हम
अच्छे समाज, राज्य व देश का
सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के
लिए राजनीतिक चेतना जागृत
करना जरूरी है, तब जाकर हर
एक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं
पहुंचा पाएंगे। इसके लिए हम सभी
निरेंतर कार्य करते रहेंगे। मौके पर
प्रकृति की वादियों में स्वादिष्ट
भोजन का आनंद उठाया। मौके पर
मुख्य रूप से संजय उरांव, फूले
उरांव, अनिल उरांव, सुमन उरांव,
दीपेश उरांव, भूखन, अरुण
महली, अमृत उरांव, किशोर
उरांव, विकास उरांव सहित जिले
के कई लोग शामिल थे।

Related posts

अग्रणी समाजसेवी संस्था जनपरिषद ने मनाया वृद्धजनों के बीच 34 वाँ स्थापना दिवस

Ravi Sahu

दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को दिलाएं होमवोंटिग की सुविधा- जिला निर्वाचन अधिकारी

Ravi Sahu

जनपद अध्यक्ष देवनागर 101 गाड़ी का काफिला लेकर सांवरिया सेठ के दरबार पहुंचे

Ravi Sahu

कुर्ता पूर्वक ठूस-ठूस कर भरे 61 गोवंश पकड़े 4 मृत

Ravi Sahu

पीड़ित मानवता की सेवा का अनुकरणीय पहल प्रस्तुत की डीएफओ श्रद्धा पेंदे ने बीमार बुजुर्ग को जंगल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया

Ravi Sahu

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में आबकारी विभाग का विशेष अभियान 15 प्रकरण पंजीबद्ध 2 लाख 12 हजार 800 रूपये की मदिरा एवं लाहान जप्त

Ravi Sahu

Leave a Comment