Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अयोध्या में रामलला के मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा के आमंत्रण के अक्षत कलश यात्रा नगर में हर्ष उल्लास से निकली

माचलपुर 🙁 प्रदीप बंसल)

नगर में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में रामलला के भव्य एव दिव्य प्राणप्रतिष्ठा वा मंदिर उद्घाटन जो की २२ जनवरी को होना है उसके आमंत्रण हेतु पूजित अक्षत कलश यात्रा बुधवार को विश्वहिंदू परिषद के तत्वधान में चाठा कुंडी बालाजी मंदिर पहुंची जहा पर पंडितजी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से कलश की पूजा अर्चना कर आरती की इस अवसर पर संत त्यागी महाराज, श्री वल्लभ दास जी महाराज भिंड वाले,सुश्री आकांक्षा दुबे प्रांतीय सदस्य,खंड संघचालक जगदीश राठौर, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुजान गुर्जर,बजरंग दल जिला संयोजक सोनू शर्मा,जिला मंत्री आशीष मेवाडा तथा संघ व विश्वहिंदू परिषद् बजरंगदल के खंड प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में राष्टीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कृषक कार्य प्रमुख हरिसिंह राठौर ने श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या के इतिहास और हिंदू समाज के संघर्ष के बारे में अपने वक्तव्य में बताया तत्पश्चात मंदिर से भव्य कलश की शोभा यात्रा ढोल डिजे और आतिशबाजी चलाते हुऐ प्रारंभ हुई । यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकली गई जहा पर राम भक्तो ने पूजा अर्चना की साथ ही यात्रा जिस मार्ग से गुजरी वहा लोगो ने पुष्पवर्षा की यात्रा में भक्त जय जय श्रीराम के गगन भेदी नारे लगाते चल रहे थे । यात्रा नगर भ्रमण कर पुनः बालाजी मंदिर पहुंची जहा से अक्षत कलश ग्रामीण क्षेत्रों के लिऐ भेजे गए उक्त यात्रा के माध्यम से अयोध्या में नूतन मंदिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम उद्घाटन में राम भक्तो को आमंत्रण देना है । कार्यक्रम में पधारे हिंदू समाज , कार्यकर्ता , मातृशक्ति का आभार विश्वहिंदू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने व्यक्त किया ।

Related posts

जनपद अध्यक्ष का ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत केवलारी रैयत मै नल जल का लाभ न मिलने से ग्रामीण परेशान*ग्राम पंचायत केवलारी रैयत मै नल जल का लाभ न मिलने से ग्रामीण परेशान*

Ravi Sahu

नेशनल हाईवे रोड पौड़ी गांव के पास बियर से लोड ट्रक पलटा

Ravi Sahu

विशाल चुनरी पदयात्रा यात्रा:आज पंचमी पर निकलेगी इस बार बचुनरी यात्रा में दिखेेगी केरल की झांकी,हाथी ऊंट और घोड़े नाचते हुए होंगे शामिल, भाजपा की कद्दावर नेता सांसद मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमाश्री भारती स्वास्थ्य मंत्री और नपाध्यक्ष सविता जमना सेन भी होंगे सम्मिलित, तैयारियां पूरी

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग

Ravi Sahu

Leave a Comment