Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में आबकारी विभाग का विशेष अभियान 15 प्रकरण पंजीबद्ध 2 लाख 12 हजार 800 रूपये की मदिरा एवं लाहान जप्त

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

(बुरहानपुर) : -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा निर्माण संग्रहण परिवहन विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में ज़िला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में संयुक्त आबकारी बल द्वारा सोमवार को वृत दक्षिण के ग्राम चाकबारा संग्रामपुर चिड़ियापानी के जंगल में दबिश दी गयी दबिश के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, 34 (एफ) के तहत कुल 5 प्रकरणों मे लगभग 39 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व महुआ लाहन लगभग 700 किलोग्राम जप्त किया गया लाहन से सैंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट करने की कार्यवाही की गई जप्त मदिरा एवं लाहन का बाज़ार मूल्य लगभग 77,800 रुपये है वहीं 23 सितम्बर 2023 को संयुक्त आबकारी बल द्वारा वृत दक्षिण के ग्राम निम्बापुर शिकारपुरा खापर खेड़ा हसीनाबाद में दबिश दी गयी दबिश के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 10 प्रकरणों मे लगभग 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व महुआ लाहन लगभग 1220 किलोग्राम जप्त किया लाहन से सैंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट किया जप्त मदिरा एवं लाहन का बाज़ार मूल्य लगभग 1 लाख 35 हजार रुपये है यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक अभिलाषा वर्मा विकास दत्त शर्मा आबकारी मुख्य आरक्षक बसंत जटाले आबकारी आरक्षक पद्मेश त्रिपाठी नरेंद्र कुमरावत देवेंद्र पवार अनिता रावत सलोनी गौड़ द्वारा की गई।

Related posts

गोहद चौराहा पुलिस ने घर से भटक कर चौराहे पर घूम रहे 3 वर्ष के बालक को किया पिता के सुपुर्द* 

Ravi Sahu

धर्म परिवर्तन करने पर प्रारूप में देनी होगी जानकारी

Ravi Sahu

गरीबों को त्वरित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे इछावर करेंगे जनसभा को संबोधि

Ravi Sahu

शिक्षा दिवस की उपलक्ष में किया अपने गुरुओं का सम्मान

Ravi Sahu

मृतकों को पेंशन की राशि वितरण करने पर तीन सचिवों को निलंबित करने के दिए निर्देश*

Ravi Sahu

Leave a Comment