Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

21 ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने पदस्थ सिर्फ दो सब इंजीनियर

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शंकर सिंह सोलंकी

जनपद पंचायत किल्लौद में सब इंजीनियरों के अभाव में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यहां शासन से स्वीकृत निर्माण कार्यों का समय पर लेआउट भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही निर्माण दिन कार्यों का निरीक्षण नहीं होने से ग्राम पंचायत में यह कार्य भी कछुआ चाल से चल रहे हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायत में सिर्फ दो सब इंजीनियर की पदस्थ है, ब्लॉक में सब इंजीनियरों की कमी के कारण यहां शासन से स्वीकृत कई निर्माण कार्यों का पंचायत में समय पर लेआउट भी नहीं दिया जा रहा है, ग्राम पंचायत के सरपंच निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करना चाहते हैं लेकिन निर्माणधीन भवन ,पुलिया ,तथा अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग करने सब इंजीनियरों की कमी होने से निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है, वही स्वीकृत कार्यों को जल्द लेआउट भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे विकासखंड के सरपंच सचिव भी परेशान है। ब्लॉक में फिलहाल, खेत , तलाव तलाव,सीसी रोड, निर्मल नीर, वृक्षारोपण आवास निर्माण नंदन पुलिया निर्माण आदि नए एवं पुराने काम हो रहे हैं। यहां पदस्थ दो सब इंजीनियर भी मुख्यालय पर नहीं रहने से कई दिनों तक किल्लौद जनपद पंचायत का रुख नहीं कर पाते जानकारी के अनुसार करीब तीन माह से किल्लौद ब्लॉक में सब इंजीनियर की कमी बनी हुई है यह तीन सब इंजीनियर पदस्थ थे परंतु विधानसभा के आचार संहिता लागू होने से पहले बीते अक्टूबर माह में यहां पदस्थ सब इंजीनियर सलीम खान तबादला बुरहानपुर जिले में हो गया। इसके बाद ब्लॉक की 21 ग्राम पंचायत में कार्य का आवंटन यहां पदस्थ दो सब इंजीनियरों प्रेम नारायण, कुशवाहा एवं राजेश साइचर के बीच में जनपद पंचायत सीईओ ने आवंटित कर दिया है। ब्लॉक की ग्राम पंचायत में केंद्र एवं प्रदेश सरकार से स्वीकृत निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग ठप हो गई है। वही आचार संहिता समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायत में नए निर्माण कार्यों केभी नहीं बन पा रहे ब्लॉक की ग्राम पंचायत का कहना है कि जनपद पंचायत किल्लौद मे मनरेगा विभाग से संबंध दो ही सब इंजीनियर पदस्थ है। ऐसी स्थिति में सभी ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करना लेआउट देने के काम समय पर नहीं होते हैं। इनका कहना है किल्लौद जनपद पंचायत में सब इंजीनियरों की कमी की शीघ्र पूर्ति कराएंगे , वह पदस्थ सब इंजीनियरों को नियमित रूप से ग्राम पंचायतो के कामों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए जाएंगे यदि सब इंजीनियर निर्माण कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करेंगे।

 

 

 

Related posts

माईसेम सीमेंट दमोह द्वारा प्रायोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन

Ravi Sahu

मादक पदार्थ की धरपकड़ मैं श्यामपुर पुलिस को मिली सफलता

Ravi Sahu

खरगोन जिले की झिरनिया ब्लाक की ग्राम पंचायत अंबा डोजर महिला दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम सभा का अनुमोदन किया गया

asmitakushwaha

अवैध शराब के विरुद्ध शहर में जारी है पुलिस की कार्रवाई ,18 हजार कीमत की 220 बोतल जप्त

asmitakushwaha

पंद्रह अगस्त को हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा : कलेक्टर रत्नाकर झा

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने ली पेयजल समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment