Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

चोपाली से प्रसुता को बैलगाड़ी से स्वास्थ्य केन्द्र लाने के मामले की सीएमएचओ ने जांची वस्तुस्थिति

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या।विकासखण्ड झिरन्या में प्रसुता को बैलगाड़ी से स्वास्थ्य केन्द्र लाने का मामला समाचार पत्रो में प्रकाशित हुआ था। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 14 दिसंबर 2023 को प्रा. स्वा. केन्द्र हेलापड़ावा एवं ग्राम चौपाली जाकर वस्तुस्थिति की संपूर्ण जानकारी ली गई। प्रसुता के पति द्वारा बताया गया कि उसने 108 पर कॉल किया था। परन्तु 108 से कहा गया कि वर्तमान हेलापड़ावा एवं झिरन्या क्षैत्र की 108 अन्य मरीज को लेकर गई हुई है। आधे घण्टे बाद दोबारा फोन लगाने के लिए 108 कॉल सेन्टर से कहा गया। फोन लगाये जाने पर 108 कॉल सेन्टर से भीकनगॉव 108 एम्बुलेंस भेजी जा रही है। प्रसुता महिला के पति को कहा गया जब तक प्रसुता को बैलगाड़ी के द्वार अस्पताल पहुचा दिया गया था। सायं 6.00 बजे प्रसुता महिला अस्पताल पहुची उसके पश्चात् 6.30 बजे प्रसव हुआ। तब जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे। परन्तु बच्चे का वजन सामान्य से कम था एवं महिला को हिमोग्लोबिन भी सामान्य से कम था। जिस कारण अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होने से संबंधित को सामु. स्वा. केन्द्र झिरन्या रेफर किया गया। परन्तु मरीज जाने से इंकार कर रहा था। तब चिकित्सक द्वारा दूरभाष पर प्रसुता के परिजनांे को समझाया गया उसके पश्चात् प्रसुता को 108 शासकीय एम्बुलेंस से सामु. स्वा. केन्द्र झिरन्या रेफर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ग्राम चौपाली क्षैत्र में निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही ग्राम की आशा सुधा सैनी, सीएचओ सीमा रावत से भी जानकारी ली गई एवं भर्ती प्रसुता महिला को दिये जा रहे उपचार आदि की जानकारी लेकर चर्चा की गई। वर्तमान में प्रसुता महिला एवं बच्चा दोनों चिकित्सक की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

Related posts

कोई वस्तु नहीं अपितु कर्म, पुण्य, पाप ही जीव अपने साथ में लाया है

Ravi Sahu

कायथा महाविद्यालय विज्ञान मेले में विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन

Ravi Sahu

51 कुंडिय गो पुष्टि गायत्री महायज्ञ में निकाली भव्य कलशयात्रा

Ravi Sahu

बुरहानपुर एक दिवसीय पहुंचे भाजपा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी का 19वीं शताब्दी अंग्रेजों की थी 20वीं शताब्दी कांग्रेस की थी और 21 शताब्दी भारतीय जनता पार्टी 

Ravi Sahu

नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 2 लाख रूपये की दी गई आर्थिक सहायत

Ravi Sahu

जयप्रकाश होटल के दरवाजे में फंसा हुआ मिला युवक का शव 

Ravi Sahu

Leave a Comment