Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बुरहानपुर एक दिवसीय पहुंचे भाजपा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी का 19वीं शताब्दी अंग्रेजों की थी 20वीं शताब्दी कांग्रेस की थी और 21 शताब्दी भारतीय जनता पार्टी 

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर,:- रविवार को बुरहानपुर के निजी उत्सव होटल में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 19वीं शताब्दी अंग्रेजों की थी 20वी शताब्दी कांग्रेस की थी और 21वी शताब्दी भारतीय जनता पार्टी की है और आने वाला समय मध्य प्रदेश लीडिंग पोजीशन में होगा उन्होंने कहा नौसेना के झंडे में कल तक अंग्रेजों का यूनियन जैक था पर आज हमने उसको बदला है जो पंचकोणीय स्थान है छत्रपति शिवाजी महाराज की नौसेना के चिन्ह से लिया गया है आज का हमारा चिंह बिल्कुल अलग होकर सामने आया है यह विकास का स्वर्णिम काल है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले सड़क बिजली पानी की क्या स्थिति थी यह बंटाधार कहा जाता था आज हमने आदित्य एल 1 लांच किया पहले 70 एयरपोर्ट पर आज 150 एयरपोर्ट है अब बदलाव आया है पहले उत्तर से लेकर दक्षिण में बम धमाके होते थे आज वह कश्मीर के चार जिलों में समेट गए आज स्थिति नियंत्रण में है उन्होंने कहा कि हमारा कल भी स्वर्णिम था और भविष्य भी शानदार रहेगा वर्तमान में हमें क्या करना है क्या नहीं करना है इसका विवेक जानना होगा 2003 मै जब कांग्रेस की सरकार और पूरे मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की दिग्विजय सिंह थे यह सोच थी कल के लेकिन आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की नई इमारते लिखते हुए हमने आज उस सोच को बदला है और यह स्थापित किया है कि विकास के द्वारा ही चुनाव जीते नहीं जा सकते बल्कि निरंतर जीते जा सकते हैं कहा कि अगर हमारी सोच कल पर जाती है तो दो चार पांच साल पीछे नहीं जाती बल्कि 5 हजार साल पहले की भी सोचते हैं और अगर आने वाले कल पर जाती है तो हम दो चार पांच चुनाव की नहीं बल्कि 500 1000 साल पहले देश का क्या होगा अगर यह सोचते हैं तो हमारी सोच पार्टी चुनाव तक नहीं बल्कि सत्ता में भी बैठी है आप देख की वर्तमान समय में जब सरकार आए उसके बाद से विकास में कितना बदलाव आया हमारी सरकार आने से पहले मध्य प्रदेश में जो सड़कों की लंबाई थी वह केवल 44 हजार किलोमीटर थी ओर आज 4 लाख 10 हजर किलो मीटर है चाहे वह अस्पताल के मामले हो चाहे वह कॉलेज के मामले हो आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकास तेजी से किया जा रहा है सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है पहले कहा जाता था कि चुनाव समीकरण से लड़ जाते हैं विकास से नहीं लेकिन ऐसा नहीं है आज देखें वही जात समीकरण बैठाने की बात कर रहे हैं यह उनकी सोच है राष्ट्रीय प्रवक्ता बुरहानपुर से खरगोन के लिए रवाना हुए इस दौरान उपस्थित संसद ज्ञानेश्वर पाटिल पूर्व मंत्री अर्चना चटनीस भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकार पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला युवा नेता हर्षवर्धन सिंह सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे

Related posts

भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का झारखंड के राज्यपाल ने किया अनावरण

Ravi Sahu

नदी के बढ़ते हुए जलस्तर से अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रको को बाहर निकालने की कबायद तेज* *थाना प्रभारियों की मशक्कत से मुश्किल से निकल पा रही सिंध नदी में फंसी गाड़ीयां* *लहार SDOP अबनीश बंसल मोके पर*

Ravi Sahu

3 दिवसीय वनवासी लीला का समापन ”लछमन चरित“ का कलाकारों ने किया मंचन प्रस्तुति को दर्शको ने खूब सराहा

Ravi Sahu

रुपयों से भरा बैग लूटकर भागे बाइकसवार लुटेरे

asmitakushwaha

पति-पत्नी के 30 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

Ravi Sahu

चोरों के हौसले बुलंद चलती मेडिकल दुकान से ले गए मोबाइल चोरी कर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Ravi Sahu

Leave a Comment