Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

तड़ीपार बदमाश को कैंन्ट थाना पुलिस ने आरोपी के घर से कर गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे गुना

रासुका की कार्रवाई कर भेजा जेल

गुना/आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुर लगाए जाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है इसके निर्देश अनुसार सीसी गुना श्रीमती श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के केंद्र थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी एवं उनकी टीम द्वारा जिले से तड़ीपार बदमाश को उसके घर पर मिलने पर आरोपी पर राजू का के गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है रात जानकारी के अनुसार गत 7 अक्टूबर 23 की रात में जिले के केंद्र थाना क्षेत्र पुलिस को मिक्सर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला बदर बदमाश आफताब पुत्र नसीम खान निवासी पेंशन मोहल्ला कैंट गुना जो कि वर्तमान में जिला बदर होने के बाद भी अपने घर है की सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस की टीम बदमाश की दर पकड़ के लिए तत्काल रवाना हुई बदमाश के घर पहुंच कर तलाश किया तो जिला बदल आफताब पुत्र नसीम खान उम्र 40 वर्ष पेंशनर मोहल्ले मैं अपने घर पर पुलिस को मिला बदमाश ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की कैंट पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को दबोचा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी आफताब हो विभिन्न अपराधी के गतिविधियों में शामिल मैं क्यों 13 फरवरी 2023 को गुना जिला डंडा अधिकारी ने गुना जिला सहित आसपास के जिलों में प्रतिबंधित किया था जो की प्रतिबंधित अवधि समाप्त होने के पूर्व गुना जिला मुख्यालय केंद्र थाना क्षेत्र में दिखाई पड़ने पर थाना खेत में वक़्त बदमाश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 883/23 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से युक्त युवक को रासुका सहित सहित अन्य धाराओं के तेहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार करने में केंद्र थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी अप निरीक्षा के जय नारायण शर्मा सहित केंद्र थाना स्टाफ की सारी भूमिका रही

Related posts

ब्राह्मण इकाई ने मनाई भगवान परशुराम जी की जयंती जगह-जगह हुआ चल समारोह का स्वागत

asmitakushwaha

राजा हिरदे शाह मूर्ति अनावरण व लोधी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति अभियान के तहत साप्ताहिक बाजार में लोगों को किया जागरूक

Ravi Sahu

भोपाल रायसेन बायपास पर तेंदुए की रात अलसुबह तेंदुए के मूवमेंट दहाड़ से लोग दहशतजदा होने लगे हैं।

asmitakushwaha

करौंदा टोला मैं भव्य रूप से मनाया गया बाबा साहब की जयंती

asmitakushwaha

धर्मांतरण के विरोध में हिंदू युवा जनजातीय संगठन ने थाना चैनपुर झिरन्या में दिया आवेदन

Ravi Sahu

Leave a Comment