Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पंचायत मंत्री सिसोदिया के प्रयास से बमौरी को एक और सिंचाई परियोजना की सौग़ात

सुदर्शन टुडे बमोरी/गुना

छतरपुरा तलाब भी स्वीकृति की ओर 26 करोड रुपए की लागत से होगा निर्माण

गुना।प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के प्रयासों से उनकी गृह विधानसभा बमौरी के लिए एक सौग़ात मिलने जा रही है,26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले छतरपुरा तालाब की डीपीआर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए सिंचाई विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन की ओर प्रस्तुत की गई है जिसके संदर्भ में पत्र विगत दिन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।बता दें विधानसभा क्षेत्र के किसानों द्वारा दशकों से चली आरही तीन तालाबों की माँग की जा रही थी जिसमें ग्वालटोरिया,पन्हेटी एवं छत्तरपुरा तालाब थे,यहाँ अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में पंचायत मंत्री सिसोदिया के प्रयासों से 91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्वालटोरिया तालाब का तो निर्माण प्रारंभ हो चुका है,वहीं 96 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पन्हेटी सिंचाई परियोजना को कुछ दूर पूर्व ही प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भूमिपूजन भी हो चुका है।छतरपुरा सिंचाई परियोजना की विस्तृत जानकारी गुना जिले की बमोरी तहसील में ग्राम छत्तरपुर के समीप लोकल नदी पर प्रस्‍तावति छत्तरपुर लघु सिंचाई परियोजना का प्रशासकीय स्‍वीकृति राशि रूपये 2580.57 लाख का, प्रकरण स्‍वीक़ृति हेतु मध्‍यप्रदेश शासन भोपाल को प्रस्‍तुत किया गया है।बांध का जल ग्रहण क्षेत्र 16.81 वर्ग कि.मी. एवं जल ग्रहण क्षमता 2.005 मिलियन घन मीटर है। इस योजना में 1680 मी. लंबाई एवं अधिकतम 11.92 मी. ऊँचाई के बॉंध का निर्माण किया जाना है। योजना में डूब क्षेत्र में 79.48 हैक्टर वन भूमि आ रही है। योजना की प्रति हैक्टर लागत रू. 4.92 लाख है। इस सिंचाई योजना में प्रेशर पाइप लाइन सिस्‍टम द्वारा प्रत्‍येक खेत तक सिंचाई हेतु दबाव युक्‍त जल उपलब्‍ध कराया जावेगा जिससे कृषकगणों द्वारा स्प्रिंकलर सिस्‍टम (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली द्वारा) द्वारा सीधे ही खेतों में सिंचाई की जावेगी।योजना से बमोरी तहसील के 5 ग्रामों में प्रत्‍येक कृषक के खेतों में प्रेशर पाईप लाईन के द्वारा सिंचाई हेतु 525 हेक्‍टर में जल प्रदाय किया जावेगा है। इस सिंचाई योजना से लाभान्वित होने वाले ग्राम- छत्तरपुर, धनोरिया , सिलावटी , सिलोटा एवं अनारद ग्रामों के कृषकगण होंगे।कृषकगणों द्वारा स्प्रिंकल सिस्‍टम द्वारा सीधे ही खेतों में सिंचाई करने के कारण योजना से कम पानी में अधिक क्षेत्र में सिंचाई की जावेगी। इसके अतिरिक्‍त ग्राम वासियों को पेयजल एवं निस्‍तार की सुविधा का लाभ प्राप्‍त हो सकेगा।

Related posts

आभार एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न 

Ravi Sahu

स्मृति ईरानी के नगर आगमन के विरोध में कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कराया मुण्डन महंगाई के बोझ तले दबे किसान व आमजन से भाजपा किस मूह से मांग रही है जनआशीर्वाद-पंकज शर्मा

Ravi Sahu

वरिष्ठ नागरिक परिसंघ एवं पेंशनर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

Ravi Sahu

शहपुरा पुलिस ने नशा मुक्ति और साइबर क्राइम अभियान को लेकर चलाया जन जागरूकता अभियान सप्ताहिक बाजार अमेरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद विकासखंड ईसागढ़ ने किया मंगल प्रभात फेरी का आयोजन।

Ravi Sahu

हेमंत की सहजता-सहृदयता से अभिभूत हुए ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

Leave a Comment