Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रंगोली बनाकर लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर रही राजसुगम संस्था

 जालोर,

राजसुगम सेवा संस्थान की ओर से रंगोली बनाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु संस्थान की ओर से शांतिनगर कॉलोनी में सड़क पर रंगोली सजाई गई एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाली लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। संस्थान की सचिव रविना कुमारी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा की की अपील पर संस्थान की ओर से भी राष्ट्रीय लोक अदालत का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया साथ ही उपस्थित लोगों को 09 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से वॉट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा संस्थान की ओर से लोगों को भी लोक अदालत के बारे में जानकारी देकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने हेतु कहा जा रहा है। संस्थान की सचिव ने अपील की है कि जिन लोगों के न्यायालयों में राजीनामा योग्य प्रकर चल रहे हैं वे न्यायालयों में जाकर अपने प्रकरणों में आपसी भाइचारे से राजीनामा करवा कर लोक अदालत का फायदा उठाए। साथ ही जिन लोगों के प्रकरण चल रहे हैं उन्हें अपने प्रकरणों में राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान हुआदेवी, कमलादेवी, वर्षा कुमारी, सुकी देवी, मना देवी, फाहु देवी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हर कदम गाँव एवं पे-बैक टू सोसायटी की ओर

asmitakushwaha

सुपर मॉम”2022 भोपाल के केपिटल मॉल में 28 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया।

asmitakushwaha

नगरपालिका ने हनुमान टेकरी मेला परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

Ravi Sahu

Ravi Sahu

पुष्पांजलि देवी को नहीं खोज रही है अमरकंटक पुलिस

Ravi Sahu

बमोरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल ने दिया जीत का श्रेय बमोरी विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को

Ravi Sahu

Leave a Comment