Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जिले में दोनों विधानसभाओं की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से हुई संपन्न

आर्यन शेख अय्यूब ज़िला ब्यूरो

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

बुरहानपुर/3 दिसम्बर, 2023/-विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान बहादरपुर में नेपानगर विधानसभा-179 एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देषानुसार सौंपे गये कार्य-दायित्वों का सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बेहतर रूप से निर्वहन किया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहे। जिले में मतगणना निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा विजयी प्रत्याषियों को प्रमाण पत्र दिये गये। नेपानगर विधानसभा – 179 प्राप्त जानकारी अनुसार नेपानगर विधानसभा-179 केतहत भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी मंजू राजेन्द्र दादू को 1 लाख 13 हजार 400 मत प्राप्त हुए है। इस प्रकार वे 44 हजार 805 वोट से विजयी हुई है। वहीं इंडियन नेषनल कांग्रेस प्रत्याषी गेन्दूबाई को 68 हजार 595 मत प्राप्त हुए है। वहीं बहुजन समाज पार्टी प्रत्याषी दिलीप कास्डेकर को 1 हजार 679 मत, वंचित बहुजन अघाड़ी प्रत्याषी रविन्द्र बुधा सोनवणे को 1 हजार 756 मत, निर्दलीय प्रत्याषी रतिलाल भाउलाल चिलात्रे को 2 हजार 632 मत, निर्दलीय प्रत्याषी बिलरसिंग जमरा को 16 हजार 365 मत तथा नोट को 2 हजार 303 मत प्राप्त हुए।बुरहानपुर विधानसभा – 180 बुरहानपुर विधानसभा-180 के तहत भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी अर्चना दीदी को 1 लाख 397 मत प्राप्त हुए है। इस प्रकार उन्होंने 31 हजार 171 मतों से विजय हासिल की है। इंडियन नेषनल कांग्रेस प्रत्याषी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया को 69 हजार 226 मत प्राप्त हुए है। वहीं ऑल इंडिया एमईआईएम प्रत्याषी नफीष मंषा को 33 हजार 853 मत, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याषी भैया साहेब सुनील नायके को 1 हजार 378 मत, आजाद समाज पार्टी प्रत्याषी दत्तु बसंत मेढे को 841 मत, निर्दलीय प्रत्याषी हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान को 35 हजार 435 मत, निर्दलीय प्रत्याषी मोहम्मद हनीफ शेख रऊफ को 752 मत, निर्दलीय प्रत्याषी हिन्दू नेता भूषण नंदकिषोर पाठक को 547 मत, जय प्रकाष जनता दल प्रत्याषी उमर मेकेनिक को 521 मत, वंचित बहुजन अघाड़ी प्रत्याषी धु्रवराज देवानंद तायडे को 324 मत, निर्दलीय प्रत्याषी कैलाष वाघे को 252 मत, निर्दलीय प्रत्याषी भिका पासी को 250 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याषी दादा साहेब वामनराव ससाने को 483 मत एवं नोटा को 2583 मत प्राप्त हुए है।

Related posts

राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कायाकल्प के तहत भोपाल की टीम ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

Ravi Sahu

छापीहेड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील सुदर्शन टुडे विक्रम सिंह सौंधिया राजगढ़ जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके, इसके लिए अभाविप की तरफ से समृद्ध भारत यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य जिलेभर में मतदान प्रतिशत बढ़ाना और मतदाताओं को जागरूक करना है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यात्रा जिले गांव में प्रमुख स्थानों पर पहुंचेगी। इसी कड़ी में यात्रा छापीहेड़ा पहुंची। जहां विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री धर्मेन्द्र दांगी ने यात्रा में युवाओं और जनमानस से अधिक से अधिक मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान करने के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया गया।

Ravi Sahu

सरपंच पति और पुत्र की दबंगई’’उप सरपंच और सचिव ने कलेक्टर से लेकर एसपी और थाने में दर्ज कराई शिकायत’

Ravi Sahu

अमन श्रीवास्तव को बनाया युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष

Ravi Sahu

सांसाद साक्षी महाराज का भौली ग्राम सभा मे हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

अपने बुरे विचार, गलत आदतें शिव पर अर्पण करना ही सच्ची शिव भक्ति

Ravi Sahu

Leave a Comment