Sudarshan Today
पथरियामध्य प्रदेश

नशा नाश की जड़ है भैया -दिलीप पटैल

 

 

 

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सेक्टर पथरिया की संस्था धरातल जनकल्याण विकास समिति सेक्टर पथरिया मैं  नशा मुक्ति अभियान पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम, जिला समन्वयक सुशील नामदेव एवं ब्लाक समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय के मार्गदर्शन में हुआ

नशा मुक्त अभियान एक कार्यक्रम जहां शासकीय मांडल स्कूल पथरिया में आयोजित हुआ

जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि यह अभियान महात्मा गांधी जी की जयंती पर 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आयोजित हुआ है जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां नाकुंर संस्था के साथ मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थीनों ने इस अभियान शमिल रहें,और कहा

नशामुक्ति अभियान सार्थक जब होगा,जब हमारे परिवार, रिस्तेदारो,समाज, महिला,यह विचार करें की नशा नाश की जड़ है हमारे लिए उसको उखाड़ कर फैकना ही हैं, नशा  करने से पूरा गांव,  तबाह होता है और इसका पूरा खर्च दवाई मैं लगता हैं यह एक चिंता का गंभीर विषय है,

*तम्बाकू और शराब का शौक किश्तों में मौत आज आम बात है*

यह एक ऐसा  दलदल है जहां व्यक्ति  तबाह ,बर्बाद होता है ,और नशा को बैचेन वाला का  फायदा होता है , गुटखा शराब की लत बहुत खराब बात है , हर समाज इससे बचें इसलिए हम सब मिलकर लगातार प्रयासरत हैं ,और इसमें हम सबकी भागीदारी अनिवार्य तभी हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं

तो वहीं धरातल जनकल्याण विकास समिति के कार्यक्रम समन्वयक जीवन यादव ने तंबाकू, शराब ,भांग, गांजा के  इस्तेमाल न करने की बात विद्यार्थियों के मध्य रखी

इस अवसर पर जहां धरातल जन कल्याण विकास समिति द्वारा ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण, मुख्यमंत्री कन्यादान विभाग, एवं बालविवाह मुक्त अभियान, आदि पर बैठकें आयोजित कर अपनी बात रखी नशामुक्ति अभियान के तहत विद्यालयों में संस्था द्वारा नशा मुक्ति अभियान शपथ दिलाई गई जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एच डी खरे,मांडल स्कूल में प्राचार्य के पी बिदौलिया, संतोष जैन, देवीप्रसाद पटैल,सासा स्कूल प्राचार्य तरुण कांत राय, ऊमरोह स्कूल के चंद्रकांत मिश्रा,मुकेश दुबे, तुलसीदास कुर्मी,अटल भू जल के आई ई सी एक्सपर्ट विक्रम सिंह,मनोज पटेल,नगर विकास प्रस्फुटन समिति सुदेश चौरसिया,यंशवत जैन,सांसा आदित्य सिंह,सुजनीपुर  प्राचार्य पंकज जैन ,राजेंद्र अहिरवार, शाहपुर सोनकिया से प्रमोद पांडे आदि ने नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया

*नशा नाश की जड़ है भैया -दिलीप पटैल*

पथरिया

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सेक्टर पथरिया की संस्था धरातल जनकल्याण विकास समिति सेक्टर पथरिया मैं नशा मुक्ति अभियान पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम, जिला समन्वयक सुशील नामदेव एवं ब्लाक समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय के मार्गदर्शन में हुआ
नशा मुक्त अभियान एक कार्यक्रम जहां शासकीय मांडल स्कूल पथरिया में आयोजित हुआ
जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि यह अभियान महात्मा गांधी जी की जयंती पर 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आयोजित हुआ है जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां नाकुंर संस्था के साथ मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थीनों ने इस अभियान शमिल रहें,और कहा
नशामुक्ति अभियान सार्थक जब होगा,जब हमारे परिवार, रिस्तेदारो,समाज, महिला,यह विचार करें की नशा नाश की जड़ है हमारे लिए उसको उखाड़ कर फैकना ही हैं, नशा करने से पूरा गांव, तबाह होता है और इसका पूरा खर्च दवाई मैं लगता हैं यह एक चिंता का गंभीर विषय है,
*तम्बाकू और शराब का शौक किश्तों में मौत आज आम बात है*
यह एक ऐसा दलदल है जहां व्यक्ति तबाह ,बर्बाद होता है ,और नशा को बैचेन वाला का फायदा होता है , गुटखा शराब की लत बहुत खराब बात है , हर समाज इससे बचें इसलिए हम सब मिलकर लगातार प्रयासरत हैं ,और इसमें हम सबकी भागीदारी अनिवार्य तभी हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं
तो वहीं धरातल जनकल्याण विकास समिति के कार्यक्रम समन्वयक जीवन यादव ने तंबाकू, शराब ,भांग, गांजा के इस्तेमाल न करने की बात विद्यार्थियों के मध्य रखी
इस अवसर पर जहां धरातल जन कल्याण विकास समिति द्वारा ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण, मुख्यमंत्री कन्यादान विभाग, एवं बालविवाह मुक्त अभियान, आदि पर बैठकें आयोजित कर अपनी बात रखी नशामुक्ति अभियान के तहत विद्यालयों में संस्था द्वारा नशा मुक्ति अभियान शपथ दिलाई गई जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एच डी खरे,मांडल स्कूल में प्राचार्य के पी बिदौलिया, संतोष जैन, देवीप्रसाद पटैल,सासा स्कूल प्राचार्य तरुण कांत राय, ऊमरोह स्कूल के चंद्रकांत मिश्रा,मुकेश दुबे, तुलसीदास कुर्मी,अटल भू जल के आई ई सी एक्सपर्ट विक्रम सिंह,मनोज पटेल,नगर विकास प्रस्फुटन समिति सुदेश चौरसिया,यंशवत जैन,सांसा आदित्य सिंह,सुजनीपुर प्राचार्य पंकज जैन ,राजेंद्र अहिरवार, शाहपुर सोनकिया से प्रमोद पांडे आदि ने नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति

Ravi Sahu

खरगोन जिले के भगवानपुरा ब्लॉक के ग्राम पीपल झोपा में शाउमूदु में गेहूं, शक्कर कम तो चावल और मूंगदाल अधिक पायी गई

Ravi Sahu

क्षत्राणी दिवाली मिलन समारोह संपन्न हुआ गया 

Ravi Sahu

तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय का घेराव किसानों के साथ पक्षपात क्यों कांग्रेस नेत्री-मेघा परमार

Ravi Sahu

ईडीसी तथा पोस्टल बैलेट से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्नसुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

Ravi Sahu

तलैया में दो मासूम की डूबने से मौत                  

Ravi Sahu

Leave a Comment