Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विधानसभा निर्वाचन-2023 छटवें दिवस तक दाखिल नामांकन 

 दमोह

30 अक्टूबर 2023

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन की प्रक्रिया के अंतिम दिवस तक अभ्यर्थियों द्वारा नामनिर्देश अपने-अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये ।प्रथम दिवस विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह से इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजय कुमार टण्डन ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।द्वितीय दिवस 06 अभ्यर्थियों ने नामनिर्देशन पत्र एवं 01 अभ्यर्थी ने पुन: नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र 54- पथरिया से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी लखन लाल, बहुजन समाज पार्टी की अभ्यर्थी रामबाई एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी जयंत कुमार मलैया एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजय कुमार टण्डन ने अपना दूसरा नाम निर्देशन पत्र का सेट दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी प्रताप सिंह ने तथा विधानसभा क्षेत्र 57- हटा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी प्रदीप खटीक ने अपना नामांकन दाखिल किया है। तीसरे दिवस 01 अभ्यर्थी विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह से बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी प्रताप रोहित ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। चौथे दिवस 09 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये । विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र 54- पथरिया से अभ्यर्थी गंगाराम ने निर्दलीय, अभ्यर्थी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, अभ्यर्थी रामबाई ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया।विधानसभा क्षेत्र 55-दमोहअभ्यर्थी अवधेश प्रताप सिंह ने निर्दलीय, अभ्यर्थी प्रताप रोहित ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया।विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा से अभ्यर्थी धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने भारतीय जनता पार्टी से एवं अभ्यर्थी प्रताप सिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र 57- हटा (अ.जा.) से अभ्यर्थी उमादेवी खटीक ने भारतीय जनता पार्टी से एवं भगवानदास चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी से नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया ।पांचवें दिवस 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये । विधानसभा क्षेत्र 54- पथरिया से अभ्यर्थी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने निर्दलीय, अभ्यर्थी दीपा कुर्मी ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड, अभ्यर्थी कल्लन कुर्मी ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं अभ्यर्थी मुकेश रजक ने निर्दलीय नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये। विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह से अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह लोधी ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड, अभ्यर्थी दौलत सींग ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अनूपकांत रैकवार ने निर्दलीय, आशुतोष राजौरिया ने निर्दलीय एवं जयंत कुमार मलैया ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा से अभ्यर्थी डॉ सुजान सिंह ठाकुर ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से (दो सेट), धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने भारतीय जनता पार्टी एवं अभ्यर्थी बसंत राय ने आम आदमी पार्टी से (दो सेट) नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र 57- हटा (अ.जा.) से अभ्यर्थी प्रदीप खटीक ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, ओमवती अठ्या ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं अरविंद अहिरवार ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड से नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया ।इसी के तहत 30 अक्टूबर को छटवें दिवस 68 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये ।विधानसभा क्षेत्र 54- पथरिया से अभ्यर्थी लखन लाल भारतीय जनता पार्टी, लीलाधर पटेल जन अधिकार पार्टी, भूषण प्रसाद निर्दलीय, प्रियंका रोशन आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), राजकिशोर पटेल निर्दलीय, चूरामन निर्दलीय, बृजेन्द्र सिंह ठाकुर इंडियन नेशनल कांग्रेस, रामबाई बहुजन समाज पार्टी, देवेन्द्र सींग निर्दलीय, भागीरथ अहिरवार निर्दलीय, आशीष पटेल निर्दलीय, संजय कुमार जैन निर्दलीय, मनोज प्रसाद विश्वकर्मा भारतीय जन मोर्चा पार्टी, प्रेमनारायण निर्दलीय, धनीराम निर्दलीय, संतोष सोनी निर्दलीय, नीलेश कुमार पटेल निर्दलीय, विक्रम सिंह निर्दलीय एवं नन्हें भाई निर्दलीय ने अपने-अपने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये। विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह से अभ्यर्थी राहुल सिंघई निर्दलीय, अजय यादव निर्दलीय, नवीन अहिरवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), रिचा चौबे सपाक्स पार्टी, अजय कुमार पटेल निर्दलीय, द्रगपाल सिंह लोधी समाजवादी पार्टी (दो सेट), अजय कुमार टण्डन इंडियन नेशनल कांग्रेस (दो सेट), नीरज कुमार पटेल निर्दलीय, राहुल यादव निर्दलीय, महेन्द्र अहिरवार निर्दलीय, चाहत मणि पाण्डेय आम आदमी पार्टी, बंदना कुर्मी निर्दलीय, शेख मकसूद निर्दलीय, परसराम आम आदमी पार्टी, राहुल अहिरवार निर्दलीय, प्रताप रोहित बहुजन समाज पार्टी, शाहरूख खान मंसूरी निर्दलीय, निशांत पाठक निर्दलीय, जयंत कुमार कांशीराम निर्दलीय, जयंत रमेश कुमार जाटव निर्दलीय, आशुतोष राजौरिया निर्दलीय, नंदन लाल निर्दलीय, जयंत टेकचंद निर्दलीय, जयंत कुमार गोविंद कुमार निर्दलीय ने अपने-अपने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये।विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा से अभ्यर्थी विनोद जी भाईसाब निर्दलीय, प्रताप सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस (दो सेट), नीरज नेता बहुजन समाज पार्टी, विनोद राय गौंडवाना गणतंत्र पार्टी (दो सेट), धर्मेन्द्र सिंह निर्दलीय, प्रताप भैया निर्दलीय, राघवेन्द्र सिंह निर्दलीय, विनोद भैया निर्दलीय, प्रताप सिंह लोधी निर्दलीय, रजनी ठाकुर (आदिवासी) बहुजन समाज पार्टी, धर्मेद्र भाव सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी, मेघराज सिंह “पीड़ित” निर्दलीय, भगवानदास प्रजापति निर्दलीय एवं मुराद बेग निर्दलीय ने अपने-अपने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये। विधानसभा क्षेत्र 57- हटा अ.जा.से अभ्यर्थी प्रदीप खटीक ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, उमादेवी खटीक भारतीय जनता पार्टी, बीएल चौधरी निर्दलीय, देवराज अहिरवार निर्दलीय, संजीव अहिरवार निर्दलीय, आकाश कोरी निर्दलीय, मिहीलाल निर्दलीय, अमोल समाजवादी पार्टी, लालचंद निर्दलीय, प्रिंशदीप भारतीय जनता पार्टी एवं कोदूलाल निर्दलीय ने अपने-अपने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये ।

Related posts

कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाली कथा के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

Ravi Sahu

यू पी के अम्बावाय से हरियाणा के बदमाशों ने राघवेंद्र पांचाल का किया अपहरण

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विवाहित जोड़े भी बैठे थे जयस संगठन ने लगाया आरोपी तहसीलदार को पांच जोडो की सबूत सहित सूची दी जिनका विवाह हो चुका

Ravi Sahu

शांति और सौहार्द से मनाई परशुराम जयंती ।

asmitakushwaha

युवक पर गोली चलाने वालाकर घायल करने वाले दो गिरफ्तार

asmitakushwaha

नगर सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह, 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान*

Ravi Sahu

Leave a Comment